बेगूसराय : झारखंड के धनबाद पुलिस ने मंगलवार को बेगूसराय नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के विष्णुपुर मोहल्ले में छापेमारी कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में विष्णुपुर निवासी विजय प्रसाद का पुत्र किशन कुमार तथा नित्यानंद प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार शामिल है.
धनबाद पुलिस ने बेगूसराय से दो शातिरों को दबोचा
बेगूसराय : झारखंड के धनबाद पुलिस ने मंगलवार को बेगूसराय नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के विष्णुपुर मोहल्ले में छापेमारी कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में विष्णुपुर निवासी विजय प्रसाद का पुत्र किशन कुमार तथा नित्यानंद प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार शामिल है. नगर थाना अध्यक्ष सुनील […]
नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद से आयी पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों शातिर बदमाशों ने मिलकर धनबाद के एक व्यक्ति को फोन कर उससे 12 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपितों ने उस व्यक्ति को यह कहकर फोन किया था कि उसके नाम से एक स्काॅर्पियो गाड़ी लकी ड्राॅ में फंसा है. जिसे प्राप्त करने के लिए उसे रुपये देने होंगे. इस पर उस व्यक्ति ने आरोपितों के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement