वीरपुर : थाना क्षेत्र के वीरपुर -संजात पथ पर फुलकारी चौक एवं लतड़ाही गाछी के बीच बुधवार की दोपहर यात्रियों से भरी एक कमांडर जीप पलटने से उस पर सवार ग्यारह यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर भाग गया. जानकारी के अनुसार, कमांडर जीप संख्या बीआर 09-0737 जोकिया से यात्रियों को लेकर बेगूसराय जा रही थी. फुलकारी चौक से आगे बढ़ने पर गाड़ी का अगला टायर पंक्चर हो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी.
इस घटना में जीप पर सवार जोकिया निवासी महेश राम की पुत्री ज्योति कुमारी, भोनू पासवान की पत्नी , बबलू ठाकुर की पत्नी रंजू देवी, बबलू ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार, रामेश्वर महतो की पत्नी सावित्री देवी, लक्ष्मी महतो का पुत्र राहुल कुमार, महेश राम की पत्नी सीता देवी को घायल अवस्था में पीएचसी वीरपुर लाया गया.