एसएच-55 पर खम्हार गांव के पास हुई घटना
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
एसएच-55 पर खम्हार गांव के पास हुई घटना बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 पर खम्हार गांव के पास स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने मंगलवार की रात बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि राजौड़ा पंचायत निवासी अमलेश महतो का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार महतो […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 पर खम्हार गांव के पास स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने मंगलवार की रात बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि राजौड़ा पंचायत निवासी अमलेश महतो का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार महतो अपनी बहन के यहां पबरा गांव से वापस रजौड़ा गांव बाइक से आ रहा था. जैसे ही खम्हार के पास पहुंचा पहले से घात लगाये स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने गुड्डु महतो को गोली मार दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया. लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों व परिजनों की मदद से गंभीर हालत में गुड्डू महतो को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल गुड्डू कुमार महतो का राजौड़ा चौक पर अपनी सोने-चांदी की दुकान है,
जो खुद ही संचालित करता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना जानकारी ली. राजौड़ा पहुंच कर पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी में जुट गयी है. अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी घायल का बयान संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement