बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे एक शिक्षक के हाथ से उचक्कों ने तीन लाख रुपये झपट लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया मोहल्ला स्थित मीरा नर्सिंग होम के समीप हुई. जहां ई रिक्शा पर सवार होकर जा रहे नूरपुर महना मिडिल स्कूल के हेडमास्टर के हाथ से थैले में रखे तीन लाख रुपये बाइक सवार उचक्कों ने झपट लिया. पीड़ित शिक्षक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी पुण्यानंद ठाकुर बेगूसराय नगर निगम मार्केट स्थिति स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से तीन लाख रुपया निकाल कर एक थैले में रखकर ई-रिक्शा से अपने जा रहे थे.
शिक्षक ने बताया कि झपटमार बैंक से ही उनके पीछे लगा हुआ था. परंतु उन्हें इस बात की भनक नहीं लगी. शिक्षक ने बताया कि 27 अप्रैल को उनकी पुत्री की शादी होनी है. उक्त शिक्षक नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया मोहल्ले में एक किराये के मकान में रहते हैं. पीड़ित शिक्षक ने नगर थाने में अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.