23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज वापस मांगा तो कर दी हत्या

मामला कुसमहौत की डीलर की हत्या का पुलिस कर रही इस मामले की जांच, दोषी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी पुलिस बेगूसराय/साहेबपुरकमाल : बकाया रुपये लौटाने का दबाव बनाना कुसमहौत की डीलर कविता देवी की हत्या का कारण बना. डीलर ने गांव के ही मो आलम को सात लाख रुपये कर्ज दिया था.पैसा लौटने […]

मामला कुसमहौत की डीलर की हत्या का

पुलिस कर रही इस मामले की जांच, दोषी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेगूसराय/साहेबपुरकमाल : बकाया रुपये लौटाने का दबाव बनाना कुसमहौत की डीलर कविता देवी की हत्या का कारण बना. डीलर ने गांव के ही मो आलम को सात लाख रुपये कर्ज दिया था.पैसा लौटने का दबाव बनाने पर पहले अपहरण और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद मृतका का भाई चेरियाबरियारपुर थाना के मंझौल कमला गांव निवासी दिनेश राम ने कहा कि उसकी बहन कविता देवी 15 मार्च 2018 को अनुमंडल डीलर संघ की बैठक में भाग लेने बेगूसराय गयी थी. देर शाम तक तो वह घर वापस नहीं लौटी. परंतु उसके मोबाईल से फोन जरूर आया. आवाज स्पष्ट नहीं आ रहा था. साथ ही शोरगुल जैसा माहौल लग रहा था.
उससे बात करने के लिए जब दोबारा उसके नंबर पर डायल किया तो स्विच ऑफ बताना शुरू कर दिया. जिससे हमलोग परेशान हो गये और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी. साथ ही खोजबीन भी जारी रखी. इसी बीच पता चला कि गांव केही मो आलम ने पांच से सात लाख रुपया कर्ज लिया था. डीलर ने पुत्री की शादी के वास्ते उस पर रुपया लौटाने का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने हत्या की साजिश रच दी. बेगूसराय में उसका अपहरण कर अपने बहन के यहां सादपुर गांव में ले गया.इसकी सूचना पुलिस को दी. परंतु बगैर किसी प्रमाण के कोई कार्रवाई नहीं करने की बात करती रही. इसी बीच बदमाश हत्या करने की योजना में सफल हो गये.अब पुलिस इस मामले की जांच और दोषी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.
अनुकंपा पर बनी थी डीलर :बताते चलें कि उचित राम की मृत्यु वर्ष 2006 में हुई थी. पति की मौत के बाद उनकी पत्नी कविता मुफलिसी की जिंदगी जी रही थी. इसी बीच अनुकंपा पर वह डीलर बनी. अच्छी कमाई को देखते हुए उनके ग्रामीण मो आलम उसके घर पर आने-जाने लगा. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गयी. पैसे का लेद-देन शुरू हो गया. मो आलम ने यह कहकर लगभग सात लाख रुपये उधार लिया था कि जब आपकी बेटी की शादी होने लगेगी तो रुपये लौटा दूंगा. बेटी की शादी के वास्ते रुपये मांगने पर उसने अपने संबंधियों के साथ मिलकर अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. फिर शव को टुकड़ों में बांट कर बोरा में बंद कर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंक दिया.
मां की हत्या के बाद अनाथ हुए तीन मासूम बच्चे
तीन बच्चों के सिर से पिता का साया जब हटा तो मां ने पूरी जिम्मेदारी संभाली. अच्छे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने लगी. लेकिन पैसे के लेन-देन में अपराधियों ने कविता देवी की हत्या कर उन मासूमों को अनाथ बना दिया. अनाथ बच्चों का सहारा कौन बनेगा. 13 वर्षीया सुभानी, 12 वर्षीय साक्षी व 10 वर्षीय शशि प्रकाश की जिंदगी से सदा के लिए मां की ममता छीन गयी है. इस घटना के बाद कुसमहौत गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हर बिंदुओं पर पड़ताल चल रही है.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय
बंदोबस्ती रद्द नहीं हुई 24 मार्च से भूख हड़ताल
बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र के झमटिया घाट पर किसानों के निजी जमीन पर सरकार द्वारा घाट की बंदोबस्ती के विरोध में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव निवासी सहदेव यादव, राजीव यादव, प्रमोद यादव, सीताराम यादव, नारायण यादव आदि लोगों ने अंचलाधिकारी बछवाड़ा को आवेदन देकर कहा है कि झमटिया घाट पर वर्षों से सरकार किसानों के निजी जमीन पर लाखो रुपये का राजस्व वसूली कर रही है. जबकि घाट पर किसानों का निजी जमीन है. बिहार सरकार द्वारा प्रतिवर्ष झमटिया घाट की बंदोबस्ती की जाती है. लेकिन उस स्थल बिहार सरकार की कोई जमीन नहीं है. वहां पर किसानों के खतियानी,केवाला जमीन है. जिसका किसान रसीद भी कटा रहे हैं. झमिटया घाट पर किसी प्रकार का मेला, अमावस्या,पूर्णिमा के अवसर ठेकेदार द्वारा घेराबंदी कर दी जाती है . ठेका देने के बाद सरकार के कोई अधिकारी कभी देखने भी नहीं आते है. किसानों ने कहा कि सरकार झमटिया घाट की बंदोबस्ती अगर रद्द नहीं करती है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि 24 मार्च 18 को झमटिया घाट स्थित यज्ञशाला परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें