बेगूसराय : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पन्हास मोहल्ला स्थित रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी अमरनाथ सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर दो लाख रुपये नकदी सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गये. बताया जाता है कि गृहस्वामी सपरिवार गांव चले गये थे. सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा, तो हतप्रभ रह गये. पड़ोसियों ने मोबाइल फोन से घर का ताला टूटे होने की सूचना गृहस्वामी को दी. गृहस्वामी ने स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी.
उक्त कर्मचारी का पुत्र निशांत व सुशांत कूलर एसेंजी संचालित करता है. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये नकदी, पांच भर सोने के गहने, चांदी के गहने, टीवी, कूलर कपड़े एवं 13 कूलर की चोरी कर ले भागे. घटना की सूचना पाकर लोहियानगर ओपी प्रभारी मुकेश पासवान ने बताया कि गृहस्वामी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. रिटायर्ड कर्मचारी समस्तीपुर जिले का मूल निवासी हैं. उनके पिता का निधन होने के बाद सपरिवार गांव चले गये.
लेकिन दोनों पुत्र आवास पर ही थे. श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए दोनों बेटे 15 फरवरी को पैतृक घर समस्तीपुर जिला के रोसड़ा गये थे. बीती रात्रि सूनसान घर पाकर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. शुक्रवार की सुबह जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिली, बड़ी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी.