31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता व्यवसायी का सुराग नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, एनएच 31 किया जाम

20 जनवरी को भाई ने थाने में दिया था आवेदन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण बेगूसराय : गल्ला व्यापारी के लापता होने पर पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एनएच 31 को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लगभग पांच घंटे तक जाम […]

20 जनवरी को भाई ने थाने में दिया था आवेदन

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
बेगूसराय : गल्ला व्यापारी के लापता होने पर पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एनएच 31 को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. एनएच जाम को लेकर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखायी पड़ रहा था. जाम स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि भैरवार निवासी रामेश्वर चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र मणिलाल चौधरी गल्ला व्यवसायी हैं. इलाके के पूरे पांच गांव में व्यवसाय कर करोड़ों का लेन-देन करता था. बीते 16 जनवरी को लगभग चार लाख की राशि बकायेदारों को देकर भैरवार चौक से बस पकड़ कर बेगूसराय जा रहा था. इस दौरान चौधरी ने अपने भाई को फोन कर रमजानपुर में तकादा करने की भी बात कही थी.
इसके बाद से उक्त व्यवसायी का मोबाइल बंद हो गया तथा उसी रात से लापता हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों द्वारा जगह-जगह खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. 20 जनवरी को उसके भाई विजय चौधरी ने गुमशुदगी का आवेदन थाने में दिया. लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं होते देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर एनएच 31 एवम अवध तिरहुत पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण लापता व्यापारी को जिंदा या मुर्दा उपस्थित करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचेंगे हमलोग जाम हटने नहीं देंगे. जाम हटाने के लिए लाखो ओपी प्रभारी बालमुकुंद राय पुलिस बल के साथ पहुंच कर प्रयास कर रहे थे
लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे. वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रभार देकर नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को भेज गया. इसके बाद नगर थाना अध्यक्ष के पहल पर जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस एवं गांव के मुख्य लोगों के बीच वार्ता की गयी. पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों को बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लेने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग आंदोलन के लिए पुन: बाध्य होंगे.
इधर व्यवसायी के परिजनों में किसी अनहोनी की घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. परिवार के लोग व्यवसायी की सकुशल वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर सुबह नौ बजे से लेकर दिन के एक बजे तक एनएच के जाम रहने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जिले में इन दिनों लगातार बढ़ रहा है अपराध :बेगूसराय में लगातार आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घट रही घटनाओं से जहां लोगों की नींद हराम हो रही है वहीं अपराध की बढ़ती घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. ज्ञात हो कि पिछले 22 दिनों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अपराधी जिले में अंजाम दे चुके हैं. पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री भी जिले में बढ़ रही अपराध की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सख्त हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें