23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 से अनिश्चितकालीन बंद रहेगी ईंंटों की बिक्री

बेगूसराय : ईंटों की बिक्री पर सरकार की ओर से ई-चलान की अनिवार्यता करने के विरोध में बेगूसराय ईंट निर्माता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को शहर के केडीएम सभागार में जिला ईंट निर्माता संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता नवीन कुमार सिंह ने की. बैठक में सरकार द्वारा ईंटों की बिक्री पर ई-चलान […]

बेगूसराय : ईंटों की बिक्री पर सरकार की ओर से ई-चलान की अनिवार्यता करने के विरोध में बेगूसराय ईंट निर्माता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को शहर के केडीएम सभागार में जिला ईंट निर्माता संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता नवीन कुमार सिंह ने की. बैठक में सरकार द्वारा ईंटों की बिक्री पर ई-चलान लागू किये जाने पर विरोध जताया गया. साथ ही इसे काला कानून बताया. कहा कि सरकार चिमनी को बंद कर मजदूरों को बेरोजगार करने की साजिश कर रही है.

इस मंसूबे संगठन कभी सफल नहीं होने देगा. जिला ईंट निर्माता संघ के पदाधिकारी ने कहा कि ईंट संचालकों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है. आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. निर्माता संघ ने अपनी चट्टानी एकता के साथ चरणबद्ध संघर्ष करने के लिए कमर कस ली है.

सर्वसम्मति से ई-चलान के विरोध में 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन ईंट बिक्री बंद करने का एलान किया गया. इस अवसर पर गणेश प्रसाद सिंह, बबलू कुमार, राजकपूर सिंह, मुन्ना सिंह, चुनचुन चंद्रवंशी, मुरारी सिंह आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि ईंट बिक्री बंद होने पर कई योजनाएं प्रभावित होंगी. लोगों के घर निर्माण पर ग्रहण लगने की आशंका प्रबल हो जायेगी. संगठन का कहना है कि जब तक सरकार ई-चलान कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक ईंट बिक्री बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें