28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी रिफाइनरी में हुई ऑफ साइट डिजास्टर मॉक ड्रिल

सुबह 11.30 बजे आपदा सायरन बजा और 12.20 बजे नियंत्रण पाया गया बरौनी : बरौनी रिफाइनरी में चौथी तिमाही के लिए ऑनसाइट मॉक ड्रिल का आयोजन शुक्रवार को किया गया. ऑफ साइट आपात परिदृश्य होर्टन स्पेयर फ्लैश फायर एवं वेपर क्लाउड विस्फोट था. आकस्मिक स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर ईआरडीएमपी (आकस्मिक प्रतिक्रिया एवं आपदा […]

सुबह 11.30 बजे आपदा सायरन बजा और 12.20 बजे नियंत्रण पाया गया

बरौनी : बरौनी रिफाइनरी में चौथी तिमाही के लिए ऑनसाइट मॉक ड्रिल का आयोजन शुक्रवार को किया गया. ऑफ साइट आपात परिदृश्य होर्टन स्पेयर फ्लैश फायर एवं वेपर क्लाउड विस्फोट था. आकस्मिक स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर ईआरडीएमपी (आकस्मिक प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया.सुबह 11.30 बजे आपदा सायरन बजा. इसकी घोषणा सीओआईसी (मुख्य ऑफ साइट आकस्मिक समन्वयक),जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सीआईसी (मुख्य दुर्घटना नियंत्रक), मुख्य महाप्रबंधक, (तकनीकी),बरौनी रिफाइनरी के साथ परामर्श से की गयी.
ईआरडीएमपी के अनुसार आकस्मिक आपदा प्रबंधन तुरंत सक्रिय हुआ और बिना किसी जान-माल की क्षति के स्थिति नियंत्रण में आ गयी. जिला प्रशासन की ओर से जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसुफ, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, अवर जला मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश और अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. बरौनी रिफाइनरी की ओर से कार्यपालक निदेशक वी के शुक्ला के नेतृत्व में एल एन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) और अन्य प्रबंधन के सदस्यों, समन्वयकों, सीआईएसएफ टीम, अग्नि एवं सुरक्षा क्रू आदि के साथ बरौनी रिफाइनरी के अधिकारी दुर्घटना के त्वरित आपदा प्रबंधन में शामिल हुए. जिला पदाधिकारी,बेगूसराय ने मुख्य दुर्घटना समन्वयकों (सीआईसी) के साथ तालमेल बैठते हुए पूरे ऑपरेशन का समन्वय किया. उपरोक्त आपदा परिदृश्य पर 12.20 बजे नियंत्रण पाया गया. स्थिति का निर्धारण करने के बाद सब कुछ ठीक होने के संकेत के रूप में एक लंबा सायरन बजाया गया. मॉक ड्रिल के बाद डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन ऑफिसर्स क्लब, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता सीओआईसी (मुख्य ऑफ साइट आकस्मिक समन्वयक), जिला पदाधिकारी बेगूसराय ने की. इसकी जानकारी सहायक प्रबंधक कॉरपारेट संचार अंकिता श्रीवास्तव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें