18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध पर थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

बेगूसराय : बलिया प्रखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़कर युवक के मंच पर चढ़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने नयागांव थानाध्यक्ष रंजन कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पांच अफसरों से जवाब-तलब किया गया है. इसमें बखरी और बलिया के […]

बेगूसराय : बलिया प्रखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़कर युवक के मंच पर चढ़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने नयागांव थानाध्यक्ष रंजन कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पांच अफसरों से जवाब-तलब किया गया है. इसमें बखरी और बलिया के डीएसपी, एसडीओ और दो अभियंता शामिल हैं. जिले के बलिया प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे सीएम नीतीश कुमार की सभा चल रही थी.

इसी दौरान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी अजय शर्मा का पुत्र अजीत कुमार (22 वर्ष) अचानक सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर जा पहुंचा. इससे सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने अजीत कुमार को कब्जे में लेकर मंच से उतारा और बाहर ले गये. सभा संपन्न होने के बाद देर शाम सीएम की सुरक्षा में सेंध को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.

इसके बाद नयागांव थानाध्यक्ष रंजन कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावे डीएसपी बलिया रंजन कुमार, डीएसपी बखरी सोनू कुमार, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी और सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अभियंता अशोक कुमार व सीताराम से जवाब तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें