साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि दो बच्चों के बीच के झगड़े ने गांव में इतना हंगामा खड़ा कर दिया कि दोनों पक्षों से लोग गोलबंद होकर एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. इसी क्रम में दर्जनों राउंड फायरिंग भी की गयी.
हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है, परंतु पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर बलिया डीएसपी रंजन कुमार, थाना प्रभारी राजेश कुमार के अलावा खगड़िया जिले की पुलिस पहुंचकर स्थित को नियंत्रित किया और घंटों कैंप कर शांति व्यवस्था कायम किया. थाना प्रभारी ने बताया कि जख्मियों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन पर 28 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाने के रजौड़ा-चांदपुरा पथ स्थित डगमारा पुल के पास रविवार की देर शाम बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया कुमार साह से बाइक व बैग लूट ली. पीड़ित ने नीमाचांदपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया जाता है कि डंडारी थाने की कटरमाला पंचायत स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में डगमारा पुल के समीप घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
तीन पर प्राथमिकी दर्ज : भगवानपुर. घायल मेहदौली निवासी अरुण साह के पुत्र स्वर्ण व्यवसायी शशिरंजन ने भगवानपुर थाने में कांड सख्या 236/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कठरिया में उनकी जेवर की दुकान है, जिसे बंद कर सात ग्राम सोना एवं 70 ग्राम चांदी को झोले में रखकर साइकिल के हैंडिल में टांग कर एवं जेवर बिक्री के 12 हजार रुपये जेब में रखकर घर के लिए चले. इसी क्रम में भगवानपुर-बसही पुल पर जब पहुंचे तो तीन लड़का बाइक लगा कर मोबाइल देख रहा था, तीनों ने मिलकर पकड़ लिया. एक ने मेरा हाथ मरोड़ कर पैकेट से रुपये ले लिया. दूसरा ने साइकिल से झोला ले लिया. विरोध किया तो गोली मार कर बाइक ले भागे.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.