बेगूसराय : शहर में ठंड का व्यापक असर हो रहा है. आमजन की दिनचर्या धीमी सी पड़ गयी है. सदर अस्पताल के मरीजों की हालत ठंड के कारण सिमट सी गयी है. अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मिलने वाले कंबल के अभाव में मरीज ठंड में ठिठुर रहे हैं. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज से बात करने पर पता चला कि ज्यादातर मरीज अपने घर से लाये गये कंबल का प्रयोग करते हैं .जबकि अस्पताल प्रबंधक द्वारा मिलने वाली कंबल व्यवस्था से नदारद है. मरीजों ने बताया कि कंबल के अलावा बहुत सारी मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जाती है. अस्पताल में बहुत सारी दवाओं का अभाव है.जिस दवा की जरुरत मरीज को रहती है वह दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. मरीज को देखने वाले डॉक्टर एक छोटा पुर्जा पर दवा लिख कर बोलते हैं इसे बाहर से मंगवा लो.
Advertisement
सदरअस्पताल: ठंड से मरीजों का हाल-बेहाल, नहीं मिला कंबल
बेगूसराय : शहर में ठंड का व्यापक असर हो रहा है. आमजन की दिनचर्या धीमी सी पड़ गयी है. सदर अस्पताल के मरीजों की हालत ठंड के कारण सिमट सी गयी है. अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मिलने वाले कंबल के अभाव में मरीज ठंड में ठिठुर रहे हैं. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज से बात […]
पैरवी वाले मरीजों को उपलब्ध होता है कंबल:सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को दिसंबर महीना शुरू होने के बाद भी कंबल का वितरण नहीं किया जाना आश्चर्य माना जा रहा है. बढ़ती ठंड में अस्पताल में भर्ती मरीज ठंड के कारण ठिठुर जा रहे हैं. जब इस बाबत मरीजों से पूछा गया कि अस्पताल के द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया कि नहीं तो मरीजों ने जवाब देने से मना कर दिया.
अन्य मरीजों ने बताया कि अस्पताल के प्रति शिकायत करने पर भर्ती रोगी को भी डिस्चार्ज कर दिया जाता है. इससे अच्छा है किसी भी हालात में चुप रहकर अपना इलाज करवा लें. जब एक-दो मरीज बोलने को तैयार हुए तो अन्य मरीज भी अपना दुखड़ा सुनाने लगे. बागवाड़ा के सोगारत सिंह,बरौनी की मालती देवी ने बताया कि कई बार कंबल की मांग की गयी लेकिन अस्पताल के कर्मियों के द्वारा कुछ चुनिंदा मरीजों को कंबल उपलब्ध कराया गया.
क्या कहते हैं मरीज
चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. भीषण ठंड में भी कंबल को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. घर से जो बना है वही लाकर यहां ओढ़ कर अपना इलाज करा रहे हैं.
मो अजीज नींगा ,मरीज
ठंड के मौसम में अस्पताल में कंबल की व्यवस्था नहीं है.अस्पताल के लोगों के बार -बार कहने पर भी कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.अस्पताल में पिछले पांच दिनों से भर्ती है.
भूपेश सिंह,मरीज,मोहनपुर
12 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.एक चादर से ही अपनी ठंड को दूर कर रहे हैं.अस्पताल के द्वारा कंबल नहीं दिया जा रहा है.कंबल मांगने पर टालमटोल किया जाता है.
देवचंद्र पासवान ,मरीज,बाजितपुर
दुर्गापूजा से ही अस्पताल में भर्ती हूं. बहुत सारी सुविधाओं की कमी है. ठंड दूर करने के लिए अस्पताल के द्वारा कंबल नहीं दिया गया है.घर काफी दूर है. वहां जाना भी संभव नहीं है.
विष्णुदेव पासवान लाखो,मरीज
अस्पताल में बहुत सारी दवाओं का अभाव है. अस्पताल में दवा नहीं रहने के कारण बाहर से दवा खरीदना पड़ता है. ठंड के मौसम में अब तक कंबल मुहैया नहीं हो पाया है.
रजिया देवी चिल्हाय,मरीज
हमें कंबल उपलब्ध कराने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन भर्ती मरीज डिस्चार्ज होते वक्त कंबल लेकर चले जाते हैं. इसलिए कुछ परेशानी होती है. अस्पताल में भरती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है.
डॉ हरिनारायण सिंह ,सिविल सर्जन,बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement