घर में ताला बंद कर नावकोठी गये थे गृहस्वामी
Advertisement
41 हजार नकद सहित पांच लाख की संपत्ति चोरी
घर में ताला बंद कर नावकोठी गये थे गृहस्वामी बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी पोखड़िया वार्ड 36 में घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 41 हजार नकदी, जेवरात, कपड़े सहित साढ़े पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. गृहस्वामी रविंद्र कुमार झा ने नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज […]
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी पोखड़िया वार्ड 36 में घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 41 हजार नकदी, जेवरात, कपड़े सहित साढ़े पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. गृहस्वामी रविंद्र कुमार झा ने नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया है कि नौ दिसंबर को घर में ताला लगाकर वे सपरिवार अपने रिश्तेदार के यहां नावकोठी गये थे. दस दिसंबर की सुबह पड़ोसियों व दूध पहुंचाने वाले ने सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है. इस सूचना पर घर पहुंचा तो गोदरेज के भी ताले टूटे थे.
सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा देख होश उड़ने लगे. गोदरेज में रखे लाखों के गहने-जेवरात, कपड़े, बैग में रखे वेतन के 41 हजार रुपये नकद, लैपटॉप व महत्वपूर्ण सामान-कागजात गायब थे. पीड़ित परिवार चौकी सादपुर का मूल निवासी है. वे वर्षों से पोखड़िया वार्ड 36 में घर बनाकर रह रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर ठंड आते ही शहर में चोरों के सक्रिय होने से चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. इससे लोगों की नींद हराम हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने की मांग उठने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement