30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

बीहट : कबड्डी खेल के भीष्म पितामह माने जाने वाले रामनंदन सिंह की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल व हुनर दिखाने का बेहतरीन प्लेटफाॅर्म साबित हो रहा है. खेल आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है.खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ- साथ जीवन में अनुशासन […]

बीहट : कबड्डी खेल के भीष्म पितामह माने जाने वाले रामनंदन सिंह की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल व हुनर दिखाने का बेहतरीन प्लेटफाॅर्म साबित हो रहा है. खेल आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है.खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ- साथ जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है.

उक्त बातें गुरुवार को महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ व बीहट स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आर एन सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला- पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल के मुख्य अतिथि पटना एसटीएफ के डीएसपी राजकिशोर सिंह ने कही. मुख्य अतिथि ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित किया. और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामना दी.

वहीं बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर एस के पांडेय नेे कहा कि स्कूली स्तर पर बच्चों को कबड्डी का खेल और उसके नये-नये खेल नियमों से परिचय कराने की वजह से यह प्रतियोगिता तेजी से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है. नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने कहा कि आर एन सिंह भले आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन खेल के माध्यम से आज हमारे बीच उपस्थित हैं.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये सीनियर पुरुष कबड्डी में शोकहारा ने चकिया को 53-26 अंकों, इटवा ने सिमरिया को 30-29 अंकों से पराजित किया. जबकि बालक वर्ग के स्कूली मैच में ज्ञान भारती विद्यालय बीहट ने मसनदपुर को 27-26 अंकों, मध्य विद्यालय पपरौर ने न्यू नार्थ विलियम्सन तिलरथ को 37-31 अंकों, मध्य विद्यालय बीहट तेलशोधक ने मध्य विद्यालय बीहट को 28-08 अंकों,न्यू ईरा एकेडमी बीहट ने सन फ्लावर बीहट को 29-09 अंकों, मध्य विद्यालय पर्रा ने डीएवी एचएफसी को 19-18 अंकों, संत जोसेफ बेगूसराय ने बिहार मिशन मसनदपुर बीहट को 24-04 अंकों, मध्य विद्यालय रचियाही ने संस्कृत विद्यालय बीहट को 25-13 अंकों,केंद्रीय विद्यालय एचएफसी ने लोहियानगर माउंट कार्मेल बीटीपीएस को 15-11अंकों से पराजित किया.
वहीं स्कूली बालिका कबड्डी में कन्या मध्य विद्यालय बीहट ने मध्य विद्यालय बीहट को 23-07 अंकों ,गर्ल्स हाइस्कूल बीहट ने मध्य विद्यालय जगतपुरा को 25-04 अंकों, मध्य विद्यालय तेलशोधक बीहट ने मध्य विद्यालय बिहारी टोला बीहट को पराजित किया. इसी के साथ बालिका स्कूली सेमीफाइनल मैच में मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल जीरोमाइल, कन्या मध्य विद्यालय बीहट, राजकीयकृत वैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट की टीम ने अपनी जगह सुरक्षित कर लिया. इस अवसर पर डॉ रतन प्रसाद, राम सागर सिंह नेताजी, श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, चंद्रमौली प्रसाद सिंह, अरुण कुमार गांधी, पूर्व जज वीरेंद्र सिंह, पूनम कुमारी, रंजू कुमारी, अमृत सिंह, श्याम नंदन सिंह , धनंजय कुमार, नवल किशोर राय,देवशंकर झा, रामानंद सिंह, कुंदन कुमार, देवशंकर झा, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रविशंकर, सुजीत कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह,सुभाष सिंह, खेल शिक्षक अजय कुमार,भोला तांती, अनिल सिंह सहित अन्य आगत अतिथियों ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका एसपी सिंह, अमरेश पासवान, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के
कोषाध्यक्ष पवन कुमार, नंदन कुमार,लिलाम्बुज,अमरनाथ अंबर, रूपम, कोमल कुमारी, स्कोरर की भूमिका में अशोक कुमार, पुलकित कुमार,नितेश कुमार, प्रेमजीत, कोमल कुमारी मौजूद थे. अमरेश कुमार,धनश्याम कुमार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया.आगत अतिथियों को आर एन सिंह स्मृति सम्मान के रूप में प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें