महाकुंभ. सर्वमंगला के मंच पर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन संपन्न
Advertisement
पुजारियों व गायकों ने की गंगा महा आरती
महाकुंभ. सर्वमंगला के मंच पर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन संपन्न देर शाम तक सिमरिया धाम में बना रहा भक्तिमय माहौल महा आरती को लेकर लोगों में रहा उत्साह बीहट : सिमरिया कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले हो रहे गंगा महाआरती कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. वाराणसी के […]
देर शाम तक सिमरिया धाम में बना रहा भक्तिमय माहौल
महा आरती को लेकर लोगों में रहा उत्साह
बीहट : सिमरिया कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले हो रहे गंगा महाआरती कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट की तर्ज पर काशी के पंडितों की गंगा स्तुति व शिव तांडव के बीच हो रही गंगा महा आरती के समय गंगा तट की छटा देखते ही बनती है. जय-जय भगीरथी नंदनी और देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे सरीखे गंगा स्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आते हैं. गंगा महा आरती कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु हे भगीरथी हम दोष भरे ,भरोस यही कि परोस तिहारे सरीखे भजनों को गुनगुनाकर मां गंगा से अपने द्वारा हुए भूलों के लिए क्षमा याचना भी करते हैं.
बुधवार की शाम गंगा महा आरती कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कुंभ सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे.जिन्हें काशी के विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत गंगा पूजन और आरती करायी. आरती के बाद सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने अनेक भजनों एवं लोक गीतों की प्रस्तुति करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और उन्हें भक्ति रस में डूबाया. नीतू कुमार नवगीत अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की. इस अवसर पर कुंभ सेवा समिति के सचिव रामाशीष सिंह, आभा सिंह, मुन्ना सिंह, पप्पु सिंह, सुरेंद्र सिंह, शमीपाल सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सिन्हा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement