दुस्साहस. छापेमारी में नगर थानेदार पर की फायरिंग, दो बदमाश फरार
Advertisement
कुख्यात सुमंता चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुस्साहस. छापेमारी में नगर थानेदार पर की फायरिंग, दो बदमाश फरार राहगीरों से मोटरसाइकिल लूट की घटना को दे रहा था अंजाम बेगूसराय : जिले के टॉप टेन वांटेड सुपारी किलर अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता को नगर थाने की पुलिस ने धर-दबोचा. पूछताछ में सुमंता ने कई सनसनीखेज राज का खुलासा किया है. जिस पर […]
राहगीरों से मोटरसाइकिल लूट की घटना को दे रहा था अंजाम
बेगूसराय : जिले के टॉप टेन वांटेड सुपारी किलर अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता को नगर थाने की पुलिस ने धर-दबोचा. पूछताछ में सुमंता ने कई सनसनीखेज राज का खुलासा किया है. जिस पर पुलिस काम कर रही है. उक्त अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर का रहने वाला है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि भारद्वाज नगर में कुख्यात सुमंता व उसके अन्य साथियों के द्वारा हथियार के बल पर राहगीरों से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है
. सूचना पाते ही नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लूट में संलिप्त उक्त कुख्यात को घेरने का प्रयास किया. तभी अपराधी ने पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए नगर थानाध्यक्ष पर दो राउंड गोलियां चला दी. इस घटना में थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गये. पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए खदेड़ कर अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल का मॉनीटरिंग सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार कर रहे थे.
चार दिन पूर्व ही जेल से निकला था सुमंता : एसपी ने बताया कि चार दिनों पूर्व ही सुमंता जेल से जमानत पर बाहर आया है. बीती शाम क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने के लिए घटना को अंजाम दे रहा था. स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अब तक तीन लोगों की हत्या पैसे लेकर की है. अपने गिरोह में शामिल कई लोगों का नाम भी लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement