बेगूसराय : मंगलवार को एनएच-31 किनारे बाघा गुमटी के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक से 60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. बताया जाता है कि रुपये से भरे थैला छीनते समय पीड़ित शिक्षक बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, लेकिन आसपास के दुकानदार उनकी चीख पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझा. इस कारण दोनों अपराधी आराम से फरार हो गये. सूत्र बताते हैं कि आसपास के दुकानदार संजीदगी दिखाते तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सतीशचंद्र साह बाघा मोहल्ले में मकान बना कर रहते हैं. वे आज दोपहर एक बजे बैंक ऑफ इंडिया से 60 हजार की राशि निकासी कर ई-रिक्शा से पावर हाउस चौक पर बाघा गुमटी पास उतर कर और घर जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आये और शिक्षक से रुपये भरे झोले छीनने लगे. इसका विरोध किया तो लुटेरों ने शिक्षक को धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया. इसके बाद रुपये लेकर फरार हो गये.
घटना में उक्त शिक्षक घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. तीन दिनों पूर्व हर्रख मध्य विद्यालय की शिक्षिका अनिता कुमारी से बाइकर्स अपराधियों ने गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे. ज्ञात हो कि शहर में लुटेरों के तांडव से शहरवासियों में दहशत है.