हादसा. गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़, 12 लोग घायल
Advertisement
सिमरिया गंगा घाट पर भगदड़, तीन की मौत
हादसा. गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़, 12 लोग घायल बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में नालंदा के नूरसराय थाने के सुंदरबिगहा […]
बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में नालंदा के नूरसराय थाने के सुंदरबिगहा निवासी कृष्ण प्रसाद की पत्नी कंचन देवी (65 वर्ष), दरभंगा के बहेड़ा थाने के टेंगराही निवासी स्व मंटून मंडल की पत्नी संकुती देवी (80 वर्ष) तथा सीतामढ़ी के मंझौलिया स्टेट के माधोपुर निवासी स्व योगेंद्र झा की पत्नी त्रिवेणी देवी (70 वर्ष) शामिल हैं.
यह घटना सिमरिया धाम स्थित मुख्य सीढ़ी घाट जाने के रास्ते में बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के समीप राम-जानकी मंदिर के सामने हुई. शनिवार की अहले सुबह से
सिमरिया गंगा घाट…
ही श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य रास्तों के अलावा इस रास्ते से भी होकर स्नान के लिए गंगा घाट पहुंच रही थी. सुबह आठ बजे के लगभग भीड़ बरौनी-कानपुर पाइपलाइन से होकर गुजर रही थी. रास्ता संकीर्ण होने की वजह से दोनों तरफ से भीड़ का दबाव बढ़ गया और भगदड़ मच गयी. इससे कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह गिर पड़े. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान जो गिर गये वह फिर उठ नहीं सके. भीड़ में दब जाने से तीन वृद्ध महिलाओं की मौत हो गयी.
क्या कहते हैं कुंभ सेवा समिति के पदाधिकारी
बेगूसराय की कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने कहा िक इस हादसे के लिए वैसे लोग जिम्मेदार हैं, जिन्होंने इस आयोजन से हल्के से लिया और प्रशासन को भी गुमराह किया कि सिमरिया में किसी प्रकार की भीड़ नहीं है. इससे व्यवस्था में चूक हुई है, जिसके चलते तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. कुंभ सेवा समिति मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायेगी.
क्या कहते हैं जिला पदाधिकारी
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी मो नौशाद यूसुफ ने कहा िक कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. अत्यधिक भीड़ में दब जाने से यह घटना हुई है. जिला प्रशासन भीड़ में दब कर मरने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता है.
भीड़ में दब जाने से तीनों वृद्ध महिलाओं की गयी जान
l कार्तिक पूिर्णमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जुटी थी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मंदिर पर चढ़कर
बचायी जान
भगदड़ के बीच कई लोगों ने मंदिर पर चढ़कर और दुकान में घुसकर अपनी जान बचायी. हालांकि, वहां ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने गिरे लोगों को उठाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के जिला पदाधिकारी मो नौशाद यूसुफ व एसपी आदित्य कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये. बाद में पुलिस ने शवों को चकिया थाना भेज दिया और फिर वहां से पोस्टमार्टम
मंदिर पर चढ़कर…
के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना के बाद कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे लाखों लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement