Advertisement
जाम हटाने गयी पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने किया हमला
हवलदार जख्मी, कार्बाइन भी छीना खोदावंदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में प्रसूता की मौत से आक्रोशित दौलतपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को मोक्करी चौक के समीप जाम कर दिया. बीच सड़क पर आगजनी कर लोगों ने अपना आक्रोश जताया. ग्रामीण लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई तथा मृतक […]
हवलदार जख्मी, कार्बाइन भी छीना
खोदावंदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में प्रसूता की मौत से आक्रोशित दौलतपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को मोक्करी चौक के समीप जाम कर दिया. बीच सड़क पर आगजनी कर लोगों ने अपना आक्रोश जताया. ग्रामीण लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. मृतका दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी अशोक पासवान की 32 वर्षीया पत्नी पूनम देवी हैं. सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र पासवान व अरविंद कुमार को लोगों ने अपना निशाना बनाया.
सड़क जाम कर रही भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें डीएपी के हवलदार शिवनाथ यादव का सिर फट गया. आक्रोशित भीड़ ने उक्त हवलदार का कारबाइन भी छीन लिया. बाद में खोदावंदपुर के प्रभारी बीडीओ राजदेव कुमार रजक, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सिंटु कुमार झा, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष आर के रजक पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. खोदावंदपुर थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप व जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लगभग पांच घंटे के बाद जाम हटाया.
जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. इससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोगों की पिटाई से घायल डीएपी के हवलदार शिवनाथ यादव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सड़क जाम कर रहे दौलतपुर के ग्रामीणों द्वारा डीएपी के हवलदार शिवनाथ यादव का छीना गया कार्बाइन लगभग आधे घंटे के बाद सड़क किनारे एक गाड़ी से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक पूनम देवी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement