गढ़हारा (बरौनी) : राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के बैनर तले शनिवार को 109वीं दिनकर जयंती के अवसर पर नौ दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय बारो (बरौनी) से की गयी. अध्यक्षता प्रो शमीम अहमद बारवी ने की.
संचालन सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद राय व एचएम विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप किया. समारोह के मुख्य अतिथि बीडीओ ओम राजपूत, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सर्वेश कुमार, प्रो बारवी, दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विशंभर प्रसाद सिंह, सचिव कृष्णनंदन राय एवं ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि बीडीओ बरौनी श्री राजपूत ने कहा कि संपूर्ण देशवासियों के लिए आज भी दिनकर की कविताएं प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि सहिष्णुता का सुंदर वातावरण बनाना चाहते हैं,तो दिनकर की कविताओं को जन-जन तक पहुंचना होगा. उनके प्रारंभिक पठन-पाठन पाठशाला के जर्जर भवन को उनकी धरोहर के रूप में विकसित करने में सहयोग का आश्वासन दिया.
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री कुमार ने कहा कि दिनकर कवि ही नहीं बल्कि अच्छे निबंधक भी थे.उनकी कविताओं की आज भी देश को जरूरत है. शिवजी आर्य ने कहा कि पाठ्य पुस्तकों से राष्ट्रकवि दिनकर की कल्पना एवं दूरगामी उद्देश्य को गायब करना दुखद पहलू है. उनकी कविताएं संपूर्ण देश के नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत अन्य लोगों ने दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से की. वहीं मुख्य अतिथि श्री राजपूत, सर्वेश कुमार को कृष्णनंदन राय एवं डॉ एमके मिश्रा ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा दिनकर के जीवन पर आधारित कविता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जबकि राधे कुमार के निर्देशन में दिनकर की विभिन्न कविताओं का काव्य मंचन त्रिलोचन कुमार,कुणाल कुमार, दिलखुश,अनुराग एवं शिवम कुमार ने सिंहासन खाली करो कि जनता आती है, नाटक का मंचन ने लोगों का मन मोह लिया. मौके पर राजेश कुमार, बद्री प्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, मनीष कुमार, अवधेश कुमार पप्पू, कृष्ण कुमार शर्मा, बलराम राय, रवींद्रनाथ ठाकुर, संतोष आनंद, अरुण प्रकाश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.