बरौनी : कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी की अध्यक्षता में बरौनी रिफाइनरी के प्रशिक्षण केंद्र में उत्साह और धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया. बरौनी रिफाइनरी गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर वी के शुक्ला कार्यपालक निदेशक, बरौनी रिफाइनरी रवींद्र मानवी, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसइ), एलएन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), समिरन सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना),मानस बारा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन),
बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार और आइओओए के कोषाध्यक्ष पी एल यादव एवं सदस्य मिथिलेश कुमार ने दीप जला कर हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पी के सिन्हा ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और हिंदी दिवस के आयोजन और उसकी उपयोगिता, महत्ता पर प्रकाश डाला. हिंदी दिवस पर प्रकाशित विशेष बुलेटिन का विमोचन वी के शुक्ला कार्यपालक निदेशक,
मुख्य महाप्रबंधकगण एवं यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिल कर किया. इस अवसर पर रवींद्र मानवी, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसइ) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया. मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एलएन प्रसाद ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष संजीव सिंह के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपने रोज़मर्रा के कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की. श्री पंच लाल यादव ने हिंदी की
महत्ता पर एक कविता के माध्यम से अपनी बात रखी. इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक श्री वी के शुक्ला ने कहा कि प्रति वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी दिवस केवल एक कार्यक्रम या समारोह का दिन नहीं है बल्कि कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग और उसकी प्रगति के बारे में विचार करनेऔर भविष्य में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए भावी योजनाओं पर विचार करने का दिन भी है.
अमेरिका और चीन जैसे देशों में भी हिंदी का पठन-पाठन शुरू हो चुका है. कार्यपालक निदेशक ने मासिक हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. यूपीए महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कमाल बसुमतारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक हिंदी अधिकारी शरद कुमार ने किया. इस मौके पर कॉरपोरेट संचार सहायक अंकिता श्रीवास्तव ने समारोह की पूरी जानकारी दी.
हिंदी दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम : बेगूसराय. हिंदी दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा शहर के सर्वोदयनगर में अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर साहित्यकार डॉक्टर चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि हिंदी दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि साहित्य का सिर्फ समाजीकरण हो. इस मौके पर जदयू नेता अब्दुल हलीम ने कहा कि हिंदी हमारी शान की भाषा है. मौके पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है.
जिसकी गरिमा भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में बढ़ानी चाहिए. मौके पर कांग्रेस नेता मुरलीधर मुरारी ने कहा कि आज हिंदी गैरों से नहीं वरन अपनों से हारी है. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज हिंदी की रोटी खाने वाले लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं. इस मौके पर सुनीता देवी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, छात्र नेता अभिषेक कुमार, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.