बरौनी (नगर) : जीरोमाइल स्थित टाटा मोटर्स के सभागार में मंगलवार को जयप्रकाश आंदोलन में भाग लेने वाले जेपी सेनानियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जेपी सम्मान पेंशन परिषद सलाहकार पार्षद के सदस्य शत्रुंजय प्रसाद पांडेय उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेपी सेनानियों के पेंशन में बढ़ोतरी सहित अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी 26 सितंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के सेनानियों द्वारा जेपी सम्मान पेंशन परिषद का गठन किया गया था. और संघर्ष के बल पर एक महीना जेल में बंद सेनानियों को मिलनेवाले पेंशन 2500 रुपये की राशि को 5000 रुपया तथा एक महीना से अधिक दिनों तक जेल में बंद रहने वाले सेनानियों को 5000 रुपये की जगह 10000 रुपया पेंशन की राशि से सम्मानित किया जाने लगा. लेकिन जेपी सम्मान पेंशन परिषद ने इसे नाकाफी मानते हुए पेंशन की राशि को पचास हजार करने संबंधी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन के दौरान दिया था. श्री पांडेय ने बताया कि सरकार ने दो मांगों को मानते हुए पेंशन की राशि को तत्काल पच्चीस हजार रुपये करने तथा रेलवे पास निर्गत करने का आश्वासन दिया था.
लेकिन दुर्भाग्यवश यह अब तक लागू नहीं किया जा सका है. मांगों की पूर्ति के लिए एक बार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय जेपी आंदोलनकारी युवा संघर्ष मोर्चा के पद पर पीयूष कुमार को वरीय महासचिव मनोनीत किया गया. उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव आनंद किशोर, जिला युवा अध्यक्ष रवींद्र सिंह, गणेश सिंह, उमेश सिंह, रामनंदन सिंह, माधव कुमार, रामपुकार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम नारायण मेहता सहित बड़ी संख्या में जेपी सेनानी उपस्थित थे.