बेगूसराय : रविवार को शहर के विष्णु चौक पर ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दब जाने से जहां एक किशोर की मौत हो गयी वहीं दूसरे किशोर की हालत चिंताजनक बनी हुई है. किशोर की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. किशोर की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. तकरीबन चार घंटे तक सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही .
आक्रोशित भीड़ ट्रैक्टर को आग के हवाले करने का प्रयास करने लगे लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों के हस्तक्षेप से बड़ी घटना को टाला गया.आक्रोशित भीड़ इस घटना को प्रशासनिक दृष्टिकोण से लापरवाही बता रहे थे.आक्रोशित भीड़ ने बताया कि इस रूट में सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक नो एंट्री लागू रहता है.बावजूद इस सड़क से दर्जनों भारी वाहन नो एंट्री का उल्लंघन करके गुजरते है.बड़े-बड़े कॉमर्शियल ट्रांसपोर्ट को डोमेस्टिक एरिया में चलाया जा रहा है. जिस वजह से आज एक किशोर की मौत हुई है.
साथ ही एक किशोर अपने जिंदगी से लड़ रहा है.आक्रोशित भीड़ को काबू करना पुलिस को मुश्किल हो रहा था.भीड़ को उग्र होता देख नगर थाने की पुलिस ने लाठी पार्टी, महिला बल सहित दर्जनों सशस्त्र बल को घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बुला लिया. आक्रोशित भीड़ उचित मुआवजा एवं घटनास्थल पर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे.जिसके बाद मामले की जानकारी नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने वरीय पदाधिकारी को दी.घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच गयी. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को घटनास्थल पर ही आपदा कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. साथ ही घायल का उचित इलाज प्रशासन द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की मांगें पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.लोहे के चदरे के नीचे दबे किशोर को निकालने में दो पुलिस कर्मी सहित कई स्थानीय लोग घायल हो गये.