22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार बंद कराया, एनएच 31 को किया जाम

प्रदर्शन . इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर वामपंथी छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया, बाद में छोड़ दिया बेगूसराय (नगर) : इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी नहीं, नि:शुल्क पुर्नमूल्यांकन करने, रिजल्ट गड़बड़ी के पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने व दोषियों को सजा देने, शिक्षा […]

प्रदर्शन . इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर वामपंथी छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया, बाद में छोड़ दिया
बेगूसराय (नगर) : इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी नहीं, नि:शुल्क पुर्नमूल्यांकन करने, रिजल्ट गड़बड़ी के पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने व दोषियों को सजा देने, शिक्षा मंत्री व बिहार परीक्षा समिति अध्यक्ष को बरखास्त करने सहित अन्य शैक्षणिक मांगों को लेकर आइसा, एआइएसएफ,एसएफआइ, एआइवाइएफ, जाप छात्र परिषद एवं अन्य वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय बंद का आयोजन किया. इस दौरान शहर के को-ऑपरेटिव कॉलेज गेट के समीप एनएच 31 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
छात्र जत्था आइसा के अभिषेक कुमार,राजीव कुमार, राजा कुमार, परमात्मा कुमार,अविनाश कुमार, इशु वत्स, विमल आदि के नेतृत्व में मोटर साइकिल जुलूस के साथ पूरे बाजार में घूम-घूम कर बाजार बंद कराया. हालांकि छिट-पूट दुकाने खूली रही. इस दौरान सड़कों पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मची रही. छात्रों का एक समूह एनएच पर प्रदर्शन करते रहे तो दूसरे समूह के द्वारा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे . बंद को लेकर सुबह से ही छात्रों का जीडी कॉलेज परिसर में जुटना आरंभ हो गया.बाद में छात्रों का दो जत्था में जुलूस निकला. दोनों जत्थे ने बाजार बंद कराते हुए एनएच जाम कर दिया.
जाम स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एआइएसएफ जिलाध्यक्ष सजग सिंह, आइसा के राज्य सह सचिव वतन कुमार व एसएफआइ के देवदत्त कुमार ने संयुक्त रूप से की. मौके पर आइसा के दिल्ली राज्य सचिव नीरज कुमार भी मौजूद रहे. सभा में एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि बिहार के छात्र- नौजवानों के साथ सरकार ने क्रुर मजाक कर छात्रों को आक्रोशित कर दिया है. छात्र अपनी मांगों को लेकर भूखे प्यासे डटे हुए हैं परंतु सरकार मांगों की सुनवाई नहीं कर रही है. सजग सिंह ने कहा कि छात्र सरकार के साथ इस बार आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है.
आइसा के राज्य सह सचिव वतन कुमार ने कहा कि सरकार की दोहरी शिक्षा नीतियों में ही सारा दोष है सरकार अविलंब अमीरों व गरीबों के लिए एक समान स्कूल शिक्षा प्रणाली बिहार में लागू करे. मौके पर एसएफआइ जिलाध्यक्ष देवदत्त वर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी लड़ाई जारी रहेगी. सभा के दौरान आइसा राज्य परिषद सदस्य अभिषेक कुमार,एआइवाइएफ के जिला संयोजक रुपक कुमार, सह सचिव मुकेश कुमार, देवदत्त कुमार, वतन कुमार ,साकेत कुमार आदि छात्र नेताओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया. बाद में छात्र जत्था थाना पहुंच कर गिरफ्तार छात्रों की रिहाई के लिए पहुंच गये. फिर शाम में सबको छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें