अमरपुर.
मतदाता जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंगलवार को एक वोट के साथ एक पौधा लगाने के संदेश के साथ स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने साइकिल यात्रा निकाली. बीडीओ प्रतीक राज ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया. प्रखंड मुख्यालय से निकली यह यात्रा रेफरल अस्पताल, बंगाली टोला, गोला चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक वोट एक पेड़ लगाने का संदेश देने तथा आमलोगों को इस साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. क्षेत्र के सभी लोग यदि एक पेड़ लगाएं तो पर्यावरण की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का भी संदेश दिया गया. इसके साथ ही सभी मतदाताओं को चुनाव में निश्चित रूप से वोट करने का संदेश दिया गया. चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक वैभव विकास, शिक्षक अजय कुमार के अलावा विकास मित्र आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है