शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडीह गांव निवासी एक महिला के खाता से सीएसपी संचालक ने 2000 की अवैध निकासी कर ली. महिला को पैसा निकासी करने का पता तब चला जब उन्होंने बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराया. जानकारी के अनुसार बबीता देवी पति पंकज कुमार गांव के ही सीएसपी में पैसा निकासी करने के लिये गयी थी. जहां सीएसपी संचालक ने यह कहकर पैसा नहीं दिया कि बैंक का सर्वर डाउन है. इसके बाद महिला के खाता से 2000 की निकासी हो गयी. पहले तो पीड़िता सीएसपी संचालक के पास गये और घटना की सारी जानकारी देकर पैसे की मांग की. लेकिन सीएसपी संचालक ने स्पष्ट कह दिया कि उनके सीएसपी से कोई भी पैसा निकासी नहीं हुआ है और वह पैसा नहीं दे सकते हैं. जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि महिला के साथ जिसने भी फ्रॉड किया है, इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है