कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत कुबड़ीबेल गांव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में दंपती ने आत्महत्या कर ली. पत्नी ने कुएं में कूद कर जान दे दी, तो सदमे में पति ने पेड़ में फांसी लगा लिया. मृतक की पहचान मनोज यादव (25) पिता ईश्वर यादव व उसकी पत्नी अमिका देवी […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत कुबड़ीबेल गांव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में दंपती ने आत्महत्या कर ली. पत्नी ने कुएं में कूद कर जान दे दी, तो सदमे में पति ने पेड़ में फांसी लगा लिया. मृतक की पहचान मनोज यादव (25) पिता ईश्वर यादव व उसकी पत्नी अमिका देवी (20) ग्राम कुबड़ीबेल शामिल है.
पति व पत्नी के बीच विवाद का कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं. लेकिन चर्चा है कि शादी के दो सालों बाद भी संतान नहीं होने के कारण मनोज यादव व उसकी पत्नी अमिका देवी काफी तनाव में रह रहे थे. अमिका देवी का कई जगहों से इलाज भी चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही थाना के अवर
पत्नी कुएं में…
निरीक्षक रामाशंकर यादव सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इस घटना के संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
खाना खाने के बाद हुआ था विवाद
बुधवार की रात घर में खाना खाने के बाद पति व पत्नी के बीच आपस में विवाद हुआ. सुबह से अमिका देवी मुंह फुला कर चौकी पर सोयी थी. पति मनोज यादव बिना नास्ता किये हल-बैल लेकर खेत जोतने चला गया. मनोज की मां जब मवेशियों को बहियार छोड़ने गयी. तभी अमिका देवी ने काली मंदिर के बगल बेंहचा गढ़ा स्थित गहरे कुएं में कूद गयी. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया. पति मनोज यादव भी अपनी पत्नी को सकुशल बाहर निकालने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद मनोज कुएं से बाहर निकला और दौड़ते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर मरघट्टी गढ़ा जंगल जाकर पलाश के पेड़ में अपने पैंट को खोल कर ही फांसी लगा ली. घटना को लेकर मृत दंपती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.