बांकाः वित्त वर्ष की समाप्ति व बैंक पर अत्यधिक दबाव रहने के कारण 29, 30 व 31 मार्च को एसबीआइ खुले रह सकते हैं. 29 मार्च को शनिवार, 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को कई विभागों में छुट्टी है. सीबीसीइ के हवाले से यह जानकारी दी गयी है.
मालूम हो कि 31 मार्च तक सभी विभाग अपने-अपने वित्तीय हिसाब के साथ-साथ वित्तीय वर्ष का अंत करता है. जिस कारण विभागों में लगातार काम का बोझ बढ़ा हुआ है. कामों का बोझ और उसके बाद बंदी इसी को देखते हुए बैंक के खुले रहने की संभावना है. हालांकि एलडीएम प्रकाश पांडेय ने बताया कि अभी तक उनको इस प्रकार का कोई आदेश नहीं आया है लेकिन अगर आदेश आयेंगे तो सिर्फ स्टेट बैंक खुल सकते हैं.