दो शराब माफिया को भी पुलिस ने दबोचा
Advertisement
शराब समेत कार जब्त
दो शराब माफिया को भी पुलिस ने दबोचा कटोरिया : कटोरिया पुलिस ने मंगलवार को मद्य निषेध अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर देवासी-तिलैया के निकट स्थित बैरियर पर वाहन जांच अभियान के दौरान 60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कार (बीआर01एस/7693) को जब्त कर लिया. […]
कटोरिया : कटोरिया पुलिस ने मंगलवार को मद्य निषेध अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर देवासी-तिलैया के निकट स्थित बैरियर पर वाहन जांच अभियान के दौरान 60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कार (बीआर01एस/7693) को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कार पर सवार दो शराब माफियाओं को भी धर दबोचने में कामयाबी हासिल की.
गिरफ्तार कार मालिक सह शराब माफिया का नाम आशीष कुमार आदर्श पिता स्व. बाबूराज सिंह ग्राम नरहन स्टेट थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर एवं नीतीश कुमार पिता जयकुमार महतो ग्राम ताराबरियारपुर थाना खोदावंदपुर जिला बेगूसराय बताया गया है. इस अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल बल के साथ शामिल थे. जानकारी के अनुसार झारखंड से अवैध शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे दोनों शराब माफिया कटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कटोरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर कटोरिया थाना में बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को बांका जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement