36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगीचे की रखवाली कर रहे लोगों से मारपीट, गाेलीबारी

भागलपुर के वर्तमान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का है बगीचा बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत बाकी गांव के पास एक आम बगीचे में शुक्रवार देर रात को अज्ञात अपराधियों ने पहुंच कर बगीचे की रखवाली करनेवाले सात लोगों के साथ मारपीट करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना […]

भागलपुर के वर्तमान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा का है बगीचा

बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत बाकी गांव के पास एक आम बगीचे में शुक्रवार देर रात को अज्ञात अपराधियों ने पहुंच कर बगीचे की रखवाली करनेवाले सात लोगों के साथ मारपीट करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में अपराधी की गोली से भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी नागो यादव गंभीर रूप जख्मी हो गया है.
बगीचे की रखवाली…
जबकि अन्य तीन लोग को अपराधियों ने लाठी-डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी का सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मालूम हो कि तीनों जख्मी सियाराम यादव, रितेश यादव, राजेंद्र यादव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तमोनी मोड़ गांव के रहनेवाले हैं. वहीं इसी गांव के जगदीश यादव, धमेंद्र यादव व मनोज यादव मारपीट में मामूली रूप से जख्मी होने के बाद घटनास्थल से भाग गये.
नागो को लगी है दो गोलियां
उक्त सभी लोगों ने मिल कर बाकी गांव स्थित आम का बगीचा छह साल के लिये लीज पर लिया था. चौथे साल उक्त सभी लोग बगीचे की रखवाली कर रहे थे. लेकिन बिती रात अज्ञात अपराधियों ने उक्त बगीचे में पहुंच कर मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह में सदर थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पड़े गोली के दो खोखा, घटनास्थल पर बिखरे खून आदि के नमूने जांच के लिए लिये.
इसके साथ वहां मौजूद रखवाली करनेवाले से घटना की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नागो यादव को दो गोली लगी है. पहली गोली कनपट्टी व दूसरी गोली पेट में लगी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. वहीं तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. सभी को उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है.
छह वर्ष पूर्व विधायक के चाचा की हुई थी हत्या
यह बगीचा भागलपुर के वर्तमान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा व सुजीत शर्मा का है, जिनका पैतृक आवास बाकी गांव है. इस बगीचे को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद व गोलीबारी हुई है. इसके साथ करीब छह वर्ष पूर्व विधायक के चाचा रामगोविंद शर्मा की बगीचे के पास ही उनके पैतृक आवास पर बम मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
छह साल के लिए लीज पर है बगीचा
इस बगीचे में करीब 150 आम के पेड़ हैं. इसके साथ अमरूद आदि का भी पेड़ है. भागलपुर के कुछ व्यापारियों ने मिल कर छह साल के लिए इस बगीचे को अपने नाम से लीज पर ले रखा है. लीज का करीब चार साल पूरा हुआ है और दो साल शेष है. व्यापारी प्रति वर्ष सुजीत शर्मा व अजीत शर्मा को आम के लिए डेढ़ लाख रुपये देते हैं. लेकिन आम पकने के पूर्व ही इस बार बगीचे में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे व्यापारियों के बीच भय का माहौल कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें