बांकाः स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए इस बार चुनाव आयोग पूरी तरह से सख्त है. जिला निर्वाची पदाधिकारी व एसपी के साथ बैठक करते हुए भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर आवश्यक बैठक की. समाहरणालय स्थित सभागार में हुई बैठक के दौरान डीआइजी ने कहा कि इस बार के चुनाव में सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की गयी है.
साथ ही यह भी चर्चा की गयी कि चुनाव में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. जिसके लिए भी आवश्यक चर्चा की गयी. अर्धसैनिक बलों के रहने, बूथों पर तैनाती आदी की चर्चा की गयी. हिंसा मुक्त चुनाव के लिए इस बार करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला बदर किया जायेगा. साथ ही डीआइजी ने इस बात की चर्चा की कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बूथों को मर्ज करने पर भी विचार किया गया.
इस दौरान, जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी पुष्कर आनंद, एसडीपीओ बांका शशि शंकर कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीके उपाध्याय, एसडीपीओ बेलहर पीयूषकांत सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.