बाराहाट/ अमरपुरः प्रखंड के हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय, बाराहाट में शुक्रवार को बीडीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के क्रम में लोकसभा के चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया. इस मौके पर सीडीपीओ साक्षरता कर्मी व आदि मौजूद थे. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मतदाताओं को जागरूक करने लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण में क्षेत्र के बीएलओ, एएनएम, सेविका, कृषि सलाहकार, ममता, आशा सहित टोला सेवकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता बीडीओ ने की. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने- अपने क्षेत्र में डोर टू डोर घूम कर मतदाताओं जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि ध्यान रहे आचार संहिता का सख्ती से पालन हो. प्रशिक्षण में बीइओ, सीडीपीओ, प्रखंड समन्वयक, लेखापाल मौजूद थे .