बौंसी : थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के समीप से स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को पिकअप वाहन से भारी मात्रा में ले जा रहे देसी व विदेशी शराब के साथ दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ मुनेश्वर पासवान के नेतृत्व में सैप बल के साथ श्यामबाजार के पास से मैजिक वाहन को पकड़ा गया. वाहन में 200 एमएल के 240 पीस देसी शराब के पाउच व राॅयल स्टैग के 750 एमएल के 23 बोतल शराब थी.
दोनों शराब माफिया हंसडीहा निवासी शिवनारायण कापरी का पुत्र दिवाकांत कापरी और शैलेंद्र कापरी का पुत्र अमित कापरी को भी वाहन समेत पकड़ लिया गया. बताया गया कि ये लोग काफी समय से शराब तस्करी के मामले में लगे हुए थे. जिसकी काफी अरसे से पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार तस्करों को बांका जेल भेजा जायेगा. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दी गयी है.