22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह फीट नीचे गिरा जल स्तर, त्राहिमाम

बांका : शहर के विस्तारीकरण के साथ-साथ जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है़ शहर का जलस्तर इन दिनों 5 से 6 फीट नीचे भी चला गया है़ इसके मूल कारणों में शहर के दोनों छोर पर स्थित नदियों से अनवरत बालू उठाव माना जा रहा है़ साथ ही साथ शहर में जल संचय की कोई […]

बांका : शहर के विस्तारीकरण के साथ-साथ जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है़ शहर का जलस्तर इन दिनों 5 से 6 फीट नीचे भी चला गया है़ इसके मूल कारणों में शहर के दोनों छोर पर स्थित नदियों से अनवरत बालू उठाव माना जा रहा है़ साथ ही साथ शहर में जल संचय की कोई योजना कार्यरत नहीं है़ शहर में पेयजल से लेकर बडे़-बड़े भवन निर्माण का कार्य प्रतिदिन जारी है़ इन निर्माण कार्यो में भी पानी की खपत अधिक होती है़ लेकिन जमीन के अन्दर से निकले वाली पानी का कहीं संचय नहीं हो रहा है़

जलवायु परिवर्त्तन का पड़ रहा है असर : शहर की लगातार बढ़ती आबादी, पेड़ों की अंधा-धुन कटाई, डीप बोरिंग, लगातार बन रहे कॉलोनी आदि से भी शहर के जलस्तर पर प्रभाव पड़ रहा है़ शहर में उपयोग के बाद पानी नाला में बहाया जा रहा है़ जबकि इसके लिए प्रत्येक घरों पर जलसंचय यूनिट का निर्माण होना आवश्यक है़ जो किसी के घर में नहीं है़
शहर से गायब हो रहा है कुआं व तालाब : पूर्व में यहां प्रत्येक 30-50 घरों पर एक कुआं हुआ करता था़ साथ ही साथ शहर के ईद-गिर्द कई छोटे-छोटे तालाब भी होते थे़ लेकिन शहरीकरण होने के साथ ही लगभग सभी जगहों के कुआं के स्थान चापानल और डीप बोरिंग ने ले ली है़ शहर में छोटे-छोटे तालाबों का भी बुरा हाल है़ अधिकतर जगहों पर इन तालाबों का अतिक्रमण कर लिया गया है़ शहर के करहरिया, विजयनगर, जगतपुर, अनुमंडल कार्यालय के नजदीक आदि का तालाब अब किसी काम का नहीं रहा है़ इन तालाबों में पानी का संचय नहीं हो रहा है़ जिसके कारण से भी शहर का जलस्तर प्रभावित हुआ है़
सरकार की योजना में नहीं है कुआं : जलसंचय को बरकरार रखने में कुआं का भी महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है़ लेकिन सरकार की योजना में कुआं का निर्माण कार्य अब बंद हो चुका है़ इससे जहां लोगों को पहले पेयजल सहित कई मामलों में कुआं से सहायता मिलती थी़ अब कुआं खुद ही प्यासी रहने लगी है़ जिसका असर शहर के जलस्तर पर भी पड़ा है़
जलसंचय के लिए नहीं है कोई योजना : शहर में जलसंचय के लिए भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा कोई योजना संचालित नहीं हो रही है़ शहर की जलस्तर को बनाये रखने के लिए चेक डेम व तालाब का निर्माण होना अनिवार्य है़ शहर में यह योजना न तो चल रही है और ना ही आगे चलने की कोई योजना है़ शहर में कहीं भी जलसंचय नहीं होने से शहर का जलस्तर दिन-प्रतिदिन गिरता चला जा रहा है़
क्या कहते हैं अधिकारी
भारत सरकार द्वारा चेक डेम निर्माण के लिए स्वीकृत स्थलों पर ही विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है़ यह बात जरूर है कि शहर का जलस्तर दिन-प्रतिदिन गिर रहा है, लेकिन विभागीय निर्देश के अनुसार शहर में चेक डेम की कोई योजना नहीं चलायी जा रही है़
विपिन कुमार, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण विभाग, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें