17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को किया सम्मानित

धोरैया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी 2017-18 के अंतर्गत अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को लेकर डीएम के निर्देश पर रजौन बीडीओ अमित कुमार ने सोमवार को धोरैया पहुंचकर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के साथ चंदाडीह गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. शशिभूषण सिंह की पत्नी मनोरमा देवी को उनके घर जाकर सम्मानित किया. रजौन प्रखंड […]

धोरैया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी 2017-18 के अंतर्गत अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को लेकर डीएम के निर्देश पर रजौन बीडीओ अमित कुमार ने सोमवार को धोरैया पहुंचकर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के साथ चंदाडीह गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. शशिभूषण सिंह की पत्नी मनोरमा देवी को उनके घर जाकर सम्मानित किया. रजौन प्रखंड के दुर्गापुर गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी धोरैया प्रखंड के चंदाडीह गांव स्थित आवास से भी बाहर रहने के कारण गत 17 अप्रैल को सम्मान से वंचित रह गयी थी.

जिस पर रजौन बीडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी की आश्रित पत्नी को उनके घर जाकर राज्य सरकार द्वारा भेजे गये सम्मान किट को सौंपा. बीडीओ के हाथों सरकार द्वारा भेजे गये बैग कीट व गांधी जी की तस्वीर, टोपी एवं अंग वस्त्र पाकर स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी समेत परिजनों की आंखें छलछला गयी. मौके पर मुखिया शिवनारायण कापरी, पंसस गौतम सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें