कटोरिया : खंड मुख्यालय में शनिवार को अंबेडकर विचार मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष टुनटुन दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल के मैदान परिसर में आगामी 19 अप्रैल को डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. उक्त कार्यक्रम में कई बुद्धिजीवी,
जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शरीक होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों व गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने व प्रचार-प्रसार करने पर सहमति बनी. जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य मोटरसाइकिल जुलूस के साथ होगी. इस मौके पर आंबेडकर विचार मंच के उपाध्यक्ष राजकुमार दास, संयोजक सह उप प्रमुख बालेश्वर दास, महासचिव प्रदीप कुमार चौधरी, सचिव सुनील तुरी, कोषाध्यक्ष तेजू रविदास, विकास मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार दास, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष केशो रविदास, पूर्व मुखिया शिवशंकर दास, डा. बीके भारती, मनोज कुमार दास, बासुदेव दास, हरि प्रसाद दास आदि मौजूद थे.