कटोरिया : प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में एमडीएम के नये मीनू का अनुपालन नहीं हो रहा है. इससे विद्यालय के नामांकित बच्चे मौसमी फल से वंचित हो रहे हैं. प्रखंड के दो-तीन विद्यालयों को छोड़ किसी भी स्कूलों में बच्चों को एमडीएम के साथ केला या मौसमी फल नहीं दिये जा रहे, जबकि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति द्वारा गत अक्तूबर 2016 में ही नया मीनू जारी किया गया है. जिसमें सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को एमडीएम के साथ केला या मौसमी फल देने का निर्देश दिया गया है.
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में बच्चों को एमडीएम के साथ केला भी दिया गया. प्रधानाध्यापक जैनूल आवेदिन ने खुद बच्चों के साथ बैठ कर एमडीएम चखा. इधर, प्रखंड एमडीएम साधनसेवी सुभाष चंद्र पंडित ने स्वीकार किया कि नये मीनू में केला या मौसमी फल शामिल है. लेकिन शिक्षक संघ ने लिखित आवेदन देकर 4 रूपये 13 पैसे में एमडीएम के साथ केला या मौसमी फल देने में असमर्थता जतायी है. हालांकि उन्होंने कहा कि एमडीएम के नये मीनू का अनुपालन जरूर कराया जायेगा.