28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में युवक को गोलियों से भून डाला

सुईया थाना के डुमरिया बहियार की घटना भाई के बयान पर मामला दर्ज कटोरिया : सूईया थाना क्षेत्र के डुमरिया बहियार में शुक्रवार की देर रात घात लगाये अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान रीतलाल यादव (30) पिता शुकर यादव ग्राम ओझाबथान के रूप में हुई है. घटना के […]

सुईया थाना के डुमरिया बहियार की घटना

भाई के बयान पर मामला दर्ज
कटोरिया : सूईया थाना क्षेत्र के डुमरिया बहियार में शुक्रवार की देर रात घात लगाये अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान रीतलाल यादव (30) पिता शुकर यादव ग्राम ओझाबथान के रूप में हुई है. घटना के वक्त रीतलाल यादव शिव बारात के
पुरानी रंजिश में…
जुलूस में शामिल होकर तेतरिया से वापस लौट रहा था. डुमरिया बहियार के पास एक खेत में उसे काफी नजदीक से अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इस संबंध में मृतक के भाई यदुनंदन यादव ग्राम ओझाबथान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही विकास यादव और उमेश यादव को नामजद व तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
रीतलाल का भाई हत्या मामले में था नामजद अभियुक्त
2009 में ओझाबथान गांव में पुरानी दुश्मनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में मृतक रीतलाल यादव के भाई सह शिक्षक दामोदर यादव को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश में ही रीतलाल यादव की हत्या की गयी है. सूईया थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना को लेकर ओझाबथान गांव में पीड़ित परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें