22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से बालक सहित दो लोगों की मौत

जयपुर/कटोरिया : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक महिला व एक बालक की मौत हो गयी. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में सेविका उषा कुमारी के पुत्र बिट्टु कुमार (10) की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. जबकि जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा […]

जयपुर/कटोरिया : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक महिला व एक बालक की मौत हो गयी. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में सेविका उषा कुमारी के पुत्र बिट्टु कुमार (10) की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. जबकि जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत के तीतलाखो गांव के बगल स्थित चांदन नदी में डूब कर एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान भोथो देवी (22) पिता सोनू सोरेन के रूप में हुई है.

मिर्गी आने के बाद डूबी
कटोरिया के बाराकोला गांव में मुकेश यादव के पुत्र बिट्टु कुमार स्नान करने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोखर गया था. जलछाजन से निर्मित पोखर काफी गहरा रहने के कारण बिट्टू उसमें डूब गया. घटना के दौरान बालक के माता-पिता कटोरिया गये हुए थे. घर लौटने पर बिट्टू की खोजबीन की जाने लगी. पोखर के ऊपर उसका कपड़ा देख खोजबीन करने पर उसका शव निकाला गया. वहीं जयपुर थाना क्षेत्र के तीतलाखो गांव में चांदन नदी में स्नान करने गयी महिला भोथो देवी को मिर्गी का दौरा पड़ गया.
अकेली होने के कारण वह पानी में ही गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता सोनू सोरेन ने बताया कि भोथो की शादी पांच वर्ष पूर्व ही इनारावरण गांव में की गयी थी. मिर्गी बीमारी के कारण ससुराल वाले उसे विदाई कर नहीं ले जा रहे थे. जिससे वह मायके में ही रह रही थी. दोनों हादसों के मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया.
कटोरिया के बाराकोला में पोखर में डूबा बालक
जयपुर के तीतलाखो में चांदन नदी में डूबी महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें