जल्द ही मरीजों को मिलेगी कई सुविधाएं
Advertisement
सदर अस्पताल को मिला विशेष दर्जा, जल्द बनेगा मॉडल
जल्द ही मरीजों को मिलेगी कई सुविधाएं बांका : सूबे के नौ जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाना है. जिनमें बांका भी शामिल है. इसके लिए जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किये जाने की कवायद तेज हो गयी है. जल्द ही जिलेवासी को मॉडल अस्पताल में दी जाने वाली विशेष […]
बांका : सूबे के नौ जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाना है. जिनमें बांका भी शामिल है. इसके लिए जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किये जाने की कवायद तेज हो गयी है. जल्द ही जिलेवासी को मॉडल अस्पताल में दी जाने वाली विशेष सुविधाएं मिलेगी. जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल में परिणत किये जाने का पत्र स्वास्थ्य विभाग के अपर कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार झा का बांका स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुका है. पत्र प्राप्ति के साथ ही मॉडल अस्पताल बनाये जाने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है.
प्रथम चरण का हो चुका है प्रशिक्षण: जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाये जाने को लेकर विगत 13 एवं 14 जनवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना में बांका सदर अस्पताल के कर्मियों को मिल चुका है. जिनमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. मुर्तजा अली, प्रसव कक्ष प्रभारी, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी, जांच घर प्रभारी एवं फर्मासिस्ट शामिल थे.
मॉडल अस्पताल को बनाने में खर्च करने की होगी कमेटी: सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में परिणत किये जाने पर जो खर्च आयेंगे उसे जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर कमेटी द्वारा किया जायेगा. जिला स्तरीय कमेटी का गठन सीएस की अध्यक्षता में होगा. समिति में अस्पताल उपाधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक एवं जिला अस्पताल के एक चिकित्सक को कमेटी का सदस्य बनाया जायेगा. जब तक जिला स्तरीय कमेटी का गठन नहीं होता है तबतक मॉडल अस्पताल के निर्माण में होने वाले व्यय का वहन जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के निधि एवं एनएचएम से प्राप्त होने वाले वार्षिक अनुदान तथा अन्य एफएमआर कोड में प्राप्त निधि से किया जायेगा.
मॉडल अस्पताल निर्माण के लिए पहुंची पहली किस्त: सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में अपग्रेड करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग से फिलवक्त 20 लाख की पहली किस्त बांका स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है. मॉडल अस्पताल के निर्माण में जल्द ही और भी राशि जिले को प्राप्त होगी. जिससे कार्य जल्द से जल्द किया जा सके. हालांकि सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों में से अधिकतर कार्य किये जा रहे हैं.
निरीक्षण को जल्द आयेगी राज्य स्तरीय टीम
मॉडल अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य स्तर से एक सक्षम दल का भ्रमण कार्यक्रम जल्द ही बांका में होने जा रहा है जो जांच कर रिपोर्ट राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग को समर्पित करने बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. वहीं आकलन लगाया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तक जिला अस्पताल को मॉडल रूप दे दिया जायेगा.
मॉडल अस्पताल में मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं
मरीज के परिजनों को ठहरने की व्यवस्था
मुफ्त दवा वितरण के निरंतरता स्थापित करते हुए मरीज निबंधन की मानक प्रणाली की स्थापना
अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर एवं ओपीडी 24 घंटे करेगी कार्य
डायलिसीस की सुविधा स्थापित किया जाना
आइसीयू की स्थापना
एसएनसीयू की मानक अनुरूप क्रियान्वयन
रेडियोलॉजी तथा पैथोलॉजी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाना
एनआरसी को दक्ष किया जाना
अस्पताल के साफ सफाई एवं सुरक्षा के मानक प्रबंधन
अस्पताल के विभिन्न कर्मियों आशा, ममता एवं नर्स हेतु विश्राम गृह की व्यवस्था
महिला एवं पुरूष चिकित्सकों हेतु अलग अलग विश्राम गृह की व्यवस्था
प्रसव कक्ष में नर्सिंग स्टेशन की व्यवस्था
रिसेप्सन काउंटर की व्यवस्था
पूरे अस्पताल को इंटरकॉम से जोड़े जाने की व्यवस्था
ओपीडी तथा प्रसव कक्ष के बाहर प्रतिक्षालय की स्थापना
अस्पताल परिसर में जानवरों एवं अनुवांछित लोगों के रोक लगाने हेतु घेराबंदी की व्यवस्था
अस्पताल परिसर में रौशनी एवं पार्क की व्यवस्था
अस्पताल में कैंटिन की व्यवस्था
अस्पताल के वार्ड व क्षेत्र में ऑक्सीजन पाईप की व्यवस्था
आवश्यकतानुसार वातानुकूलित की व्यवस्था
आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए अन्य सुविधाएं
चिकित्सकीय सुविधाओं को प्रभाकारी बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधक रहेंगे सजग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement