28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शृंखला से टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड : स्वीटी

कटोरिया : गामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस के मौके पर बनने वाले ऐतिहासिक मानव-शृंखला से वर्ल्ड-रिकॉर्ड टूटेगा. इसलिए निर्धारित समय के दौरान सभी लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रखें. ताकि एक भी कड़ी छूटे नहीं, मानव-शृंखला टूटे नहीं. उक्त बातें सोमवार को कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कटोरिया के […]

कटोरिया : गामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस के मौके पर बनने वाले ऐतिहासिक मानव-शृंखला से वर्ल्ड-रिकॉर्ड टूटेगा. इसलिए निर्धारित समय के दौरान सभी लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रखें. ताकि एक भी कड़ी छूटे नहीं, मानव-शृंखला टूटे नहीं. उक्त बातें सोमवार को कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कटोरिया के बालक व बालिका हाई स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान कही. विधायक ने कहा कि उक्त मानव-शृंखला में बिहार के करीब दो करोड़ लोग शरीक होकर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे. उन्होंने कहा कि आज तक पूरी दुनिया में इतनी बड़ी मानव-शृंखला का निर्माण कभी नहीं हुआ है. इस क्रम में विधायक ने छात्रों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानव-शृंखला का रिहर्सल भी कराया.

इस मौके प्रधानाध्यापक खिरधर दास, हिमांशु कुमार झा, शिक्षक अमरनाथ प्रसाद, रूही कुमारी, अंजू खवाड़े, निभा भारद्वाज, रीता कुमारी, रंजू कुमारी सिंह, अब्दुल रज्जाक, अमित कुमार, संजीव कुमार सिंह, रंजीव कुमार सिंह, अजहर आलम, मनोज चौबे, सुमन कुमार, सुजीत कुमार, निशा सिंह, रेणु सिंह, चेतन हेंब्रम, चुनचुन यादव आदि मौजूद थे.

छात्र-छात्राओं की बढ़ायें उपस्थिति़: विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बालक व बालिका हाई स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय के रखरखाव, साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की बदहाल स्थिति देख विधायक बिफर पड़ी. यहां नवम, दशम व इंटर की छात्राएं बैंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रही थी. विधायक ने मौके से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्थिति से अवगत करायी. साथ ही शीघ्र व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. विद्यालय भवन निर्माण व शिक्षक की कमी की समस्या को भी विधायक ने गंभीरता से ली. प्रखंड अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के मुख्यालय फटापाथर गांव में सोमवार को मानव-शृंखला की सफलता हेतु पंचायत स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने की. इस दौरान उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, प्रधानाध्यापकों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया सच्चिदानंद यादव ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी की सफलता एवं मद्य निषेध दिवस के मौके पर आगामी 21 जनवरी को बनने वाले मानव-शृंखला में सभी लोग सहभागी बन कर अभियान को सफल बनायें. शराबबंदी की सफलता से ही घर, परिवार, समाज व राज्य में खुशहाली संभव है. राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से समाज में लोग काफी अमन व चैन से रह रहे हैं. इस मौके पर एमडीएम प्रभारी सुभाष चंद्र पंडित, सरपंच अरूण मिश्र, प्रधानाध्यापक देवनंदन प्रसाद यादव, विभूति कुमार, राजकिशोर यादव, परशुराम कुमार, मनोज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें