28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला के विकास को सरकार प्रतिबद्ध : मत्री

मंदार महोत्सव. पापहरणी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी 10 दिन में शुरू होगा रोपवे का निर्माण कार्य : पर्यटन मंत्री दहेज प्रथा का किया विरोध बेटा-बेटी फर्क नहीं, बेटी बढ़ाती है दो कूल की मान शराबबंदी ने देश को दी है नयी दिशा बौंसी : मेला के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए […]

मंदार महोत्सव. पापहरणी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

10 दिन में शुरू होगा रोपवे का निर्माण कार्य : पर्यटन मंत्री
दहेज प्रथा का किया विरोध
बेटा-बेटी फर्क नहीं, बेटी बढ़ाती है दो कूल की मान
शराबबंदी ने देश को दी है नयी दिशा
बौंसी : मेला के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. पर्यटन विभाग द्वारा करीब 8.54 करोड़ की लागत से मंदार पर रोपवे का निर्माण कार्य दस दिनों में शुरू हो जायेगी. रोपवे का निर्माण करने वाली कंपनी इसे डेढ़ वर्ष में पूरा कर देगी. उक्त बातें सूबे के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने शनिवार को बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव 2017 के उद‍्घाटन के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर देश को एक दिशा दी है.
आज शराबबंदी से सूबे का माहौल खुशनूमा हो गया है. आगे उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों को दहेज प्रथा का विरोध करना होगा ताकि समाज में हो रहे भ्रूण हत्या पर विराम लगाया जा सके. इसके लिए हमलोगों को संकल्पित होकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि अगर बेटी नहीं होगी तो मां बहन और पत्नी कहां से लाओगे. बच्चों को शिक्षित करने की बात पर उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ता है तो एक कूल का मान होता है जबकि बेटी दो कूल मायके और ससुराल दोनों का मान बढ़ाती है. आगे उन्होंने मंच से पर्यटन विभाग के कई उपलब्धियों को भी गिनाया. तथा आमलोगों से अपने – अपने घर में शौचालय बनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि खरमास ख्त्म होने के बाद बौंसी मेला का शुभारंभ हो गया है.
नये साल में बेहतर बिहार, बेहतर बांका व बौंसी की कामना करते हुए अपने आप को विकास के लिए संकल्पित बताया. इसके पूर्व बौंसी मेला के मुख्य द्वार पर फीता काटकर मुख्य अतिथि ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया. जिसके बाद निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य और संगीत के जरीए अतिथियों को कृषि प्रदर्शनी के मुख्य द्वार तक लाया गया. यहां भी मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मीना बाजार का उद्घाटन किया और सांसद एवं विधायकों के साथ मीना बाजार में लगे विभिन्न तरह के स्टालों के साथ – साथ किसानों के उत्पादित बेहतर फसल का निरीक्षण किया.
महोत्सव मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रशासन ने अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया. पर्यटन मंत्री सांसद एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया. दीप प्रज्वलन के बाद गुरुधाम के बटुकों के द्वारा स्वस्ति वाचन, अद्वैत मिशन की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना और हरिमोहरा की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. जिसके बाद जिलाधिकारी डा. नीलेश देवरे ने स्वागत भाषण में कहा कि बांका अगर दिल है तो मंदार इसकी धड़कन.
उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक महोत्सव मंच से कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की जायेगी. आप सपरिवार इसका आनंद ले सकते हैं. जबकि मधुसूदन मंदिर में अप्रैल माह से बंद हो गये रागभोग की राशि के बारे में उन्होंने कहा कि भूअर्जन विभाग द्वारा दो लाख 11 हजार की राशि उसके लिए आवंटित की गयी है, जो जल्द ही दे दी जायेगी. वहीं मेले के डाक से करीब 19 लाख की आय हुई, जो पहले 3 लाख 51 हजार थी. जिसको लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट गये थे.
लेकिन हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन के निर्णय को सही करार दिया है. इस मौके पर एसपी राजीव रंजन, बांका विधायक रामनारायण मंडल, अमरपुर के जनार्दन मांझी, कटोरिया की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री डा. जावेद इकबाल अंसारी, मनोज यादव, जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रमुख बाबुराम बास्की सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें