अमरपुर : अमरपुर-शहकुंड मुख्य मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के समीप मंगलवार को एक ऑटो गाड़ी पलट जाने से गाड़ी पर सवार चार लोग जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव से प्रसव पीड़िता गुंजा देवी पति छोटू दास को स्थानी रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जा रहा था. इस दौरान तेज गति के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. हालांकि इस घटना में प्रसव पीड़िता बाल-बाल बच गयी. जबकि गाड़ी पर सवार उसकी मां करणी देवी,
दो वर्षीय पुत्र हरिओम दास, गीता देवी व रिचा देवी जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने सभी जख्मी का इलाज किया. घटना के बाद गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. बांका प्रतिनिधि के अनुसार, शहर के बांका-ढाकामोड़ रोड स्थित चांदन पुल पर एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एक युवक
बाइक से ढाकामोड़ की ओर से बांका आ रहा था. इसी दौरान बाइक से अपना संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी व स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना थाना को दी. जिसके बाद थाना से गश्ती वाहन के द्वारा उक्त युवक को उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में उक्त युवक के शरीर की जब जांच की गयी तो उसके पॉकेट से आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान हुई. उक्त युवक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी राहुल कुमार मुर्मू के रूप में हुई. चिकित्सक ने इलाज के क्रम में पाया कि वो अत्यधिक शराब के नशे में था. शायद इसी बजह से वो दुर्घटना के शिकार हुए. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.