30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में दस हुए घायल

हादसा. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अांबेडकर नगर के समीप पलटे वाहन जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गये. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अांबेडकर नगर के समीप गुरूवार की शाम एक ऑटो के पलटने से पांच, कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा मोड़ के निकट चौकीदार दंपती समेत तीन […]

हादसा. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अांबेडकर नगर के समीप पलटे वाहन

जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गये. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अांबेडकर नगर के समीप गुरूवार की शाम एक ऑटो के पलटने से पांच, कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा मोड़ के निकट चौकीदार दंपती समेत तीन लोग व शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर-किरणपुर मार्ग पर धान लदा एक ट्रक पलटने से दो लोग घायल हो गये.
बांका : बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर अांबेडकर नगर के समीप गुरूवार की शाम एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार ऑटो सवारी को लेकर कटोरिया से बांका की ओर आ रहा था. इसी दौरान अबेदकर नगर के समीप ऑटो एक साइकिल सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. जिसमें ऑटो पर सवार पोखरिया निवासी हृदय पंडित, आशा देवी व खमारी निवासी राखी देवी व उसके एक मासूम बच्ची अस्तुती कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं ऑटो चालक अपनी गाड़ी को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पाकर सदर थाना के एसआई रंधीर कुमार व चंद्रभूषण सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया.आगे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
उधर ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन इस मार्ग पर लगातार दुर्घटना हो रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि शहर में नो इंट्री का प्रतिपालन नहीं हो रहा है. इस मार्ग पर आये दिन सभी ट्रक चालक अपनी वाहनों को सड़क पर खड़ाकर कहीं अराम फरमाते है. जिससे वाहनों की सड़क पर काफी लंबी कतारे लग जाती है और रोड काफी सकरी हो जाती है. इसी के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है. इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी वक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन कम से कम सभी वाहनों को नो इंट्री में ककवारा गांव के समीप ही खड़ा करे तभी इस तरह की घटना रूकेगी.
वहीं दूसरी घटना दोमुहान जाने वाली मार्ग हुई है. जिसमें एक मोटर साइकिल से गिर कर महिला जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि घुटिया दोमहान निवासी उषा देवी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांका से घर जा रहा था. इसी क्रम में लकड़ीकोला गांव के समीप सड़क पर ब्रेकर रहने के कारण उक्त महिला मोटर साइकिल से नीचे गिर कर जख्मी हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें