28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार से जुड़ेंगे जिले के युवा

नियोजन मेला. 1061 ने दिया आदेवन, 590 अभ्यर्थियों का किया चयन एक दिवसीय िजला स्तरीय िनयोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में मंगलवार को 590 अभ्यर्थियों का चयन िकया गया. मेला में कुल 19 िनयोजक कंपनियों ने भाग लिया. बांका : राज्य श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में शहर स्थित आरएमके हाई स्कूल मैदान में मंगलवार […]

नियोजन मेला. 1061 ने दिया आदेवन, 590 अभ्यर्थियों का किया चयन

एक दिवसीय िजला स्तरीय िनयोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में मंगलवार को 590 अभ्यर्थियों का चयन िकया गया. मेला में कुल 19 िनयोजक कंपनियों ने भाग लिया.
बांका : राज्य श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में शहर स्थित आरएमके हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 16-17 का आयोजन हुआ़
मौके पर तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता को श्रद्घांजली अर्पित की गयी़ बाद में अपने संबोधन में प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत कौशल युवा कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार से युवाओं को जोडा
जाना है़
इसी उदेश्य के भांति नियोजन मेला लगायी गयी है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोडा जा सकें. आयोजित मेला में विभिन्न विभागों से कुल 19 नियोजकों ने भाग लिया़ जिसमें कुल 1061 अभ्यार्थियों ने अपना-अपना आवेदन दिया़ आवेदन के जांचोपरांत विभिन्न नियोजक द्वारा करीब 590 अभ्यार्थियों का चयन किया गया तथा शेष अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र दी जायेगी़
इस अवसर पर डीएसएम अभिषेक कुमार, सीसा कोडिनेटर अंशुमन मिश्रा के अलावा बांका व भागलपुर नियोजनालय के कई कर्मी मौजूद थे़
नियोजन मेला में 19 कंपनियों ने लिया भाग
नियोजन मेला में बेबी किड्स प्ले स्कूल समस्तीपुर, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड चंद्रलोक कम्पलेक्स भागलपुर, नव भारत फर्टीलाईजर कटिहार, जय गुरू ऑटो मोबाईल बांका, स्कॉपिक्स इंडिया बेली रोड पटना, टाटानगर कोणार्क सिक्युरिटी प्रा़ लि. जमशेदपुर, उन्नत बायो टेक्नोलॉजी प्रा़ लि. नार्थ एण्ड साउथ बिहार इलेक्ट्रीक पावर मेंटेनेंस प्रा़ लि., सेवा सहयोग सिक्युरिटी प्रा़ लि. जमेशदपुर, राज रे सिकुरेक्स प्रा़ लि. पटना, सुर्या इंडियन सिक्युरिटी फोर्सेस सर्विस मुजफ्फरपुर, मनोरमा ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन भागलपुर, एलआईसी ऑफ इंडिया बांका, जी़ फोर. एस़ सिक्युरिटी इंडिया प्रा़ लि. पटना, आईएसडीई इंडिया सोनीपथ हरियाणा, भी़ थ्री़ सेप्टी सर्विस प्रा़ लि. तिलकामांझी भागलपुर, एस़ सी़ आई़ सिक्युरिटी प्रा़ लि., होप केयर सर्विस इंडिया प्रा़ लि. पटना, एस़ आई़ एस़ इंडिया लि. सिवान आदि ने भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें