कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहटनियां में सोमवार की सुबह वार्ड सदस्या झूनमा देवी व उसके पति हरिकिशोर दास के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वार्ड सदस्या एवं उसके पति गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को साथ लेकर सूइया ओपी पहुंचे और घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया.
Advertisement
वार्ड सदस्य व पति के साथ लोहटनियां में मारपीट
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहटनियां में सोमवार की सुबह वार्ड सदस्या झूनमा देवी व उसके पति हरिकिशोर दास के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वार्ड सदस्या एवं उसके पति गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को साथ लेकर सूइया ओपी पहुंचे और घटना […]
आवेदन में कालेश्वर दास, नरेश दास, विकास दास, सुरेश दास व रमेश दास पर मारपीट करने, पॉकेट से तीन हजार रूपये नकदी व गले से चांदी की चेन छीनने का भी आरोप लगाया गया है. लोहटनियां गांव के हरिकिशोर दास ने बताया कि पंचायत चुनाव में कालेश्वर दास की पत्नी मालती देवी के खिलाफ मेरी पत्नी वार्ड सदस्य पद के लिये चुनाव लड़ी थी.
इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. उक्त लोगों ने रात में ही दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया. सुबह सहदेव दास के दरवाजे पर सभी ग्रामीण जमा थे. तभी वहां कालेश्वर दास, नरेश दास आदि ने मारपीट व धक्का-मुक्की करते हुए कहा कि अपनी पत्नी से वार्ड सदस्य पद से इस्तीफा दिलवाओ. तुमलोग कोई काम नहीं कर पाओगे. मारपीट के क्रम में बचाने आयी वार्ड सदस्या के साथ भी धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement