24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमदाहा-जयपुर मार्ग के कायाकल्प की जगी उम्मीद

कटोरिया/जयपुर : बिहार व झारखंड को जोड़ने वाली जमदाहा-जयपुर भाया चिड़ैंयामोड़ मुख्य मार्ग के अब कायाकल्प होने की उम्मीद जग गयी है. वर्षों से जर्जर रहे इस सड़क की मरम्मति का कार्य जैसे-तैसे ग्रामीण विकास विभाग से कराया जा रहा था. लेकिन अब इस मार्ग को पथ निर्माण विभाग में शामिल किये जाने से इसका […]

कटोरिया/जयपुर : बिहार व झारखंड को जोड़ने वाली जमदाहा-जयपुर भाया चिड़ैंयामोड़ मुख्य मार्ग के अब कायाकल्प होने की उम्मीद जग गयी है. वर्षों से जर्जर रहे इस सड़क की मरम्मति का कार्य जैसे-तैसे ग्रामीण विकास विभाग से कराया जा रहा था. लेकिन अब इस मार्ग को पथ निर्माण विभाग में शामिल किये जाने से इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद चौगुनी हो गयी है. ज्ञात हो कि जमदाहा-जयपुर मार्ग का पक्कीकरण बेहतर ढंग से हो जाने से बांका से देवघर की दूरी भी करीब बीस किलोमीटर कम हो जायेगी. जमदाहा व जयपुर के बीच दोमुहान नदी पर पुल निर्माण कार्य की भी स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी है.

जमदाहा-जयपुर मार्ग की हालत बदतर रहने के कारण इस मार्ग पर सिर्फ छोटी गाडि़यां ही हिचकोले खाते हुए चलती है. लेकिन सड़क का पुननिर्माण हो जाने से बड़ी वाहनों का भी परिचालन तो होगा ही, व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में भी काफी प्रगति होगी. इस संबंध में कटोरिया के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव ने कहा कि जमदाहा-जयपुर मार्ग को पीडब्ल्यूडी में शामिल किये जाने पर मैं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देता हूं. यह काफी सराहनीय कार्य है. सरकार ने क्षेत्र की जनता की सुख-सुविधा का ख्याल रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें