संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की अपील
Advertisement
अस्पताल में करायें प्रसव, जच्चा-बच्चा रहेगा स्वस्थ
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की अपील कटोरिया : घोरमारा पंचायत के राधानगर स्थित पंचायत भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने की. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. बैठक […]
कटोरिया : घोरमारा पंचायत के राधानगर स्थित पंचायत भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने की. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव पूर्व नियमित जांच एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रसव होने से जच्चा व बच्चा दोनों सलामत रहते हैं. वहां किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सारी व्यवस्था मौजूद रहती है.
किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें एंबुलेंस द्वारा उच्चतर संस्थान पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि 102 नंबर या एंबुलेंस के चालक का नंबर डायल कर एंबुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है. सुदूरवर्ती इलाकों में जहां तक संभव रहेगा, वहां तक एंबुलेंस पहुंचेगा, ताकि मरीज को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि देश में विकास के कार्यों को गति देने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है. इसके लिए उन्होंने कई स्थायी व अस्थायी विकल्पों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, नियमित टीकाकरण आदि के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है. लोग सभी कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में बच्चों को दिये जाने वाले नि:शुल्क टीकों की कीमत निजी क्लिनिक में दो से ढाई हजार रुपये चुकानी पड़ती है. इस मौके पर एएनएम ममता भारती, प्रतिमा कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा, जमाल अहमद, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement