छह पीस सखुआ का कटा लकड़ी भी हुआ बरामद
Advertisement
सखुआ का हरा पेड़ काटते लकड़हारा हुआ गिरफ्तार
छह पीस सखुआ का कटा लकड़ी भी हुआ बरामद कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के दामोदरा जंगल से गुरूवार को वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने सखुआ का हरा पेड़ काटते रंगे हाथ एक लकड़हारा को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरि यादव पिता स्व जग्गू यादव ग्राम दामोदरा बताया गया है. इस […]
कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के दामोदरा जंगल से गुरूवार को वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने सखुआ का हरा पेड़ काटते रंगे हाथ एक लकड़हारा को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरि यादव पिता स्व जग्गू यादव ग्राम दामोदरा बताया गया है. इस दौरान सखुआ का कटा हुआ छह पीस लकड़ी भी बरामद किया गया है. जिसकी मोटाई दस से बारह ईंच है. अधिकारियों की टीम का नेतृत्व कटोरिया फोरेस्टर धनलाल गिरी कर रहे थे. जिसमें वनरक्षी शशिधर प्रसाद,
बलराम सिंह, पशुरक्षक सुरेश यादव, कैलू अंसारी व बालेश्वर यादव शामिल थे. फोरेस्टर धनलाल गिरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक गश्ती के दौरान गुरूवार की सुबह करीब छह बजे जैसे ही दामोदरा जंगल पहुंचे, तो सखुआ की लकड़ी काट रहे हरि यादव को घेर कर पकड़ लिया गया. इस संबंध में भारतीय वन अधिनियम 1927 बिहार संशोधन 1989 की धारा 33, 64 व 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को बांका जेल भेज दिया गया. वन विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से जंगलों से अवैध कटाई करने वाले लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement