कटोरिया में आयोजित हुआ एक दिवसीय संतमत सत्संग
Advertisement
पाप की कमाई मिट्टी के नीचे हो जाता है दफन : स्वामी शांतानंद मौके पर जुटे लोग.
कटोरिया में आयोजित हुआ एक दिवसीय संतमत सत्संग कटोरिया : ईमानदारी व मेहनत से कमाया हुआ धन ही ‘व्हाईट-मनी’ है. जो सुखदायी होता है. उल्टा कर्म व बेईमानी से कमाये हुए धन को ‘ब्लैक-मनी’ कहते हैं, उसे रखने से ही दुख प्राप्त होता है. पाप की कमाई का पैसा मिट्टी के नीचे ही दफन हो […]
कटोरिया : ईमानदारी व मेहनत से कमाया हुआ धन ही ‘व्हाईट-मनी’ है. जो सुखदायी होता है. उल्टा कर्म व बेईमानी से कमाये हुए धन को ‘ब्लैक-मनी’ कहते हैं, उसे रखने से ही दुख प्राप्त होता है. पाप की कमाई का पैसा मिट्टी के नीचे ही दफन हो जाता है. उक्त बातें महर्षि मेंही हृदय धाम लक्ष्मीपुर मोड़ (कालीगढ़ी-घुटिया) आश्रम के संत स्वामी शांतानंद जी महाराज ने रविवार को कटोरिया में आयोजित एक दिवसीय संतमत सत्संग कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह भारत देश सोना की चिडि़या है. इसके साथ गद्यारी करने वाले, टैक्स की चोरी करने वाले या कालाबाजारी करने वाले के जीवन में कभी भी सुख व शांति नहीं आ सकती. पुण्यात्मा हमेशा शुभ व पापी अशुभ कर्म ही करते हैं. पाप और पुण्य दोनों का ही फल क्रमश: दुख व सुख है.
उन्होंने कहा कि पाप कर्म करके लोग दान, पुण्य, तीर्थ आदि करके चाहते हैं कि पाप नाश हो जायेगा. किन्तु ऐसा नहीं है. पाप का नाश सिर्फ गुरू के उपदेश के अनुसार ध्यान योग करने से होता है. सदाचार व परोपकार के कर्मों से होता है. श्रद्धालु प्रमोद कुमार चौधरी व कल्याणी देवी द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम में ब्रम्हलीन महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की स्तुति, भजन, ध्यान, प्रवचन व आरती का आयोजन हुआ. इस क्रम में राजाबथान गांव के यदु बाबा ने भी कई प्रवचन किये. इस मौके पर सत्संग प्रेमी भगवान चौधरी, गिरजा देवी, अभय चौधरी, आशा चौधरी, त्रिभुवन पोद्यार, श्यामनारायण गुप्ता, अगम वर्णवाल, कमलेश्वरी गांधी, महेंद्र भगत, उदय केशरी, बीरो प्रसाद, शालीग्राम यादव, उदय साह, शंकर साह, प्रीति चौधरी, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement